KL Rahul: लगातार खराब फॉर्म के बावजूद मौका मिलना और फिर भी परफॉर्म न कर पाने की वजह से के एल राहुल (KL Rahul) आलोचकों के निशाने पर हैं. साथ ही बीसीसीआई (BCCI) की भी इस मुद्दे पर जमकर आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि बीसीसीआई एक तरफ तो घरेलू क्रिकेट लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पृथ्वी शॉ, सरफऱाज खान, मयंक अग्रवाल को मौका नहीं दे रही है वहीं ऐसी कौन सी वजह है कि खराब फॉर्म के बावजूद राहुल लगातार टीम की प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने राहुल की टीम में जगह पर फिर से सवाल उठाया है.
वेंकटेश प्रसाद ने किए कई ट्वीट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट करते हुए कई खिलाड़ियों के आंकड़े साझा किए हैं और उनके रिकॉर्ड को बेहतर बताते हुए उन्हें टीम के लिए राहुल से बेहतर विकल्प बताया है. वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल से राहुल की तुलना की है और बताया है कि उनका प्रदर्शन इतना बुरा नहीं था कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए. प्रसाद ने कहा है कि राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 56 पारियों में 6 शतक लगाए हैं लेकिन उसके बाद भी वे फ्लॉप रहे हैं और उनका औसत सिर्फ 30 का रहा है. शिखर धवन के रिकॉर्ड को भी प्रसाद ने राहुल से बेहतर बताया है.
Shikhar Dhawan has the best overseas average amongst recent openers. Avg of nearly 40 with 5 100’s. Though he too hasn’t been consistent in Test but had Outstanding centuries in SL and NZ, plus a much better home record. pic.twitter.com/rH94R0a3A0
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
मयंक और शुभमन गिल भी बेहतर
वेंकटेश प्रसाद ने अपनी ट्वीट में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का भी जिक्र किया है. प्रसाद ने कहा है कि, मयंक का ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन शुरुआत के बाद विदेशी सरजमी पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन इंडिया में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. 13 पारियों में उनका औसत 70 के आसपास है जिसमें दो दोहरे शतक के साथ उस वानखेड़े में 150 रन हैं जहां सभी संघर्ष करते हैं. मंयक स्पिन के विरुद्ध अच्छे बल्लेबाज हैं और उनका ये घरेलू सीजन भी काफी जोरदार रहा है. वेंकटेश ने गिल और रहाणे के ओवरसीज रिकॉर्ड को भी बेहतर बताया. लेकिन रहाणे को टीम से बाहर रखने और के एल राहुल को अगले दो टेस्ट मैचों के लिए रिटेन करने पर प्रसाद ने सवाल उठाया.
Mayank Agarwal after the brilliant start in Aust did struggle in away test matches.But he has by far the best home record. Avg of nearly 70 in 13 innings,2 double 100’s & a 150 on a Wankhede pitch where everyone else struggled. Great against spin & had a prolific domestic season pic.twitter.com/EJOsZEbOCP
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
And if overseas performance is a criteria, Ajinkya Rahane despite being out of form and also inconsistent before being dropped had obe of the best overseas Test record, averaging over 40 overseas in 50 test matches. Was out of form and dropped … pic.twitter.com/2Uj5YZe9Cr
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
राहुल का फॉर्म चिंता का सबब
के एल राहुल की खराब फॉर्म के बावजूद टीम में लगातार बने रहने पर सवाल उठना लाजमी है. क्योंकि उनकी वजह से कई ऐसे बल्लेबाजों को टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है जो घरेलू क्रिकेट में ढे़रो रन बना रहे हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी लगाए राहुल को 10 पारियों से ज्यादा हो चुका है. बीसीसीआई ने उनके खिलाफ सिर्फ एक एक्शन लिया है और वो उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाना लेकिन राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए ये एक्शन कोई मायने नहीं रखता. राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए ताकि वे डोमेस्टिक खेल फिर से अपना फॉर्म पा सकें.