केएल राहुल के पीछे हाथ धो कर पड़ गया यह भारतीय दिग्गज, आंकड़ों के जरिए लगाई क्लास, दाग डाले 10 ट्वीट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
केएल राहुल के पीछे हाथ धो कर पड़ गया यह भारतीय दिग्गज, आंकड़ों के जरिए लगाई क्लास, दाग डाले 10 ट्वीट

KL Rahul: लगातार खराब फॉर्म के बावजूद मौका मिलना और फिर भी परफॉर्म न कर पाने की वजह से के एल राहुल (KL Rahul) आलोचकों के निशाने पर हैं. साथ ही बीसीसीआई (BCCI) की भी इस मुद्दे पर जमकर आलोचना हो रही है. आलोचकों का कहना है कि बीसीसीआई एक तरफ तो घरेलू क्रिकेट लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पृथ्वी शॉ, सरफऱाज खान, मयंक अग्रवाल को मौका नहीं दे रही है वहीं ऐसी कौन सी वजह है कि खराब फॉर्म के बावजूद राहुल लगातार टीम की प्लेइंग XI में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने राहुल की टीम में जगह पर फिर से सवाल उठाया है.

वेंकटेश प्रसाद ने किए कई ट्वीट

Venkatesh Prasad joins race for India head coach - The Hindu BusinessLine

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट करते हुए कई खिलाड़ियों के आंकड़े साझा किए हैं और उनके रिकॉर्ड को बेहतर बताते हुए उन्हें टीम के लिए राहुल से बेहतर विकल्प बताया है. वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल से राहुल की तुलना की है और बताया है कि उनका प्रदर्शन इतना बुरा नहीं था कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए. प्रसाद ने कहा है कि राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 56 पारियों में 6 शतक लगाए हैं लेकिन उसके बाद भी वे फ्लॉप रहे हैं और उनका औसत सिर्फ 30 का रहा है. शिखर धवन के रिकॉर्ड को भी प्रसाद ने राहुल से बेहतर बताया है.

मयंक और शुभमन गिल भी बेहतर

ICC Awards 2019: Mayank Agarwal, Virat Kohli in ICC Test Team of The Year, Check Out Pictures

वेंकटेश प्रसाद ने अपनी ट्वीट में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का भी जिक्र किया है. प्रसाद ने कहा है कि, मयंक का ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन शुरुआत के बाद विदेशी सरजमी पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन इंडिया में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.  13 पारियों में उनका औसत 70 के आसपास है जिसमें दो दोहरे शतक के साथ उस वानखेड़े में 150 रन हैं जहां सभी संघर्ष करते हैं. मंयक स्पिन के विरुद्ध अच्छे बल्लेबाज हैं और उनका ये घरेलू सीजन भी काफी जोरदार रहा है. वेंकटेश ने गिल और रहाणे के ओवरसीज रिकॉर्ड को भी बेहतर बताया. लेकिन रहाणे को टीम से बाहर रखने और के एल राहुल को अगले दो टेस्ट मैचों के लिए रिटेन करने पर प्रसाद ने सवाल उठाया.

राहुल का फॉर्म चिंता का सबब

WATCH: KL Rahul gets out cheaply again, departs for 17 after failed review

के एल राहुल की खराब फॉर्म के बावजूद टीम में लगातार बने रहने पर सवाल उठना लाजमी है. क्योंकि उनकी वजह से कई ऐसे बल्लेबाजों को टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है जो घरेलू क्रिकेट में ढे़रो रन बना रहे हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी लगाए राहुल को 10 पारियों से ज्यादा हो चुका है. बीसीसीआई ने उनके खिलाफ सिर्फ एक एक्शन लिया है और वो उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाना लेकिन राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए ये एक्शन कोई मायने नहीं रखता. राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए ताकि वे डोमेस्टिक खेल फिर से अपना फॉर्म पा सकें.

ये भी पढ़ें- रेणुका ठाकुर की रफ्तार के आगे आयरिश बल्लेबाज के फूले हाथ-पांव, 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

kl rahul ind vs aus Venkatesh prasad