वेंकटेश प्रसाद ने भारत को दूसरे टेस्ट में जीतने का दिया ये खास मंत्र

Published - 05 Aug 2018, 12:11 PM

खिलाड़ी

भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने विराट कोहली और अश्विन को ले टिप्पणी की हैं। वेंकटेश ने कहा कि जिस तरह से इस युवा भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में संघर्ष किया. यह पूरे सीरीज में भारत के लिए एक अच्छा संदेश हैं ।

Pic credit: getty images

वेंकटेश का मानना हैं कि विराट कोहली का बल्ले से शानदार खेल और अश्विन का बाहरी देशों में जा अच्छा करना इस पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारत की वापसी का अच्छा संकेत हैं। एक तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने पहले टेस्ट के तीसरे दिन इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी कि भी तारीफ की।

वेंकटेश प्रसाद ने कहा भारत को विश्वास बनाए रखने की जरूरत

Pic credit: Getty images

बर्मिंघम में पहले टेस्ट मुकाबले के बाद वेंकटेश ने कहा " इस हार के बावजूद कोहली का लय और अश्विन और इशांत की गेंदबाजी भारत के लिए अच्छी रही। टीम को विश्वास बनाए रखने की जरूरत हैं। "

वेंकटेश ने यह भी कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग जैसे ओपनिंग बल्लेबाज की कमी हैं। जो गेंदबाज पे बरस जाए और रन का पीछा करते वक्त उनके बोलिंग प्लान को बिगाड़ दे। प्रसाद को लगता हैं कि भारत को जरूर एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो एक तरफ से विराट का साथ दे सके।

वेंकटेश प्रसाद ने सहवाग जैसे ओपनर की कमी का भी जिक्र किया

Pic credit : getty images

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि " जब आप 200 से नीचे के एक छोटे लक्ष्य को पाने की कोशिश में हो तब शुरुआत में सहवाग जैसी आक्रामक पारी, खेल में काफी अंतर ला देती हैं। वह अपनी पारी से फील्डर्स को मैदान में फैलने को मजबूर कर देते और ऐसे में यह दूसरे बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होता हैं। मौजूदा भारतीय टीम में सब कुछ विराट के कंधों पर टिका हैं। ऐसे में बाकी बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। उन्हें अपने बल्लेबाजी के दौरान पैरों के इस्तेमाल पर ध्यान देना होगा। ताकि इंग्लैंड में सीम मूवमेंट और स्विंग को हैंडल कर सके ।

अंत में पहले टेस्ट के भारत की दूसरी पारी का जिक्र करते हुए वेंकटेश ने कहा कि जब एक तरफ से विराट कोहली टिके हुए थे, तो दूसरे बल्लेबाजों को गेंदबाजों पर हावी होना चाहिए था। एक छोटे टारगेट का पीछा करते समय अगर रन जल्दी बनते हैं तो गेंदबाजी करने वाली टीम दवाब में आ जाती हैं।

Tagged:

Virat Kohli Ravichandran Ashwin Venkatesh prasad India tour of england 2018 india vs england 2018 test series