हार्दिक पंड्या की परछाई बनकर रहा गया ये खिलाड़ी, भारत का बेन स्टोक्स बनने का रखता है दम
By Rubin Ahmad
Published - 06 Jul 2024, 12:44 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बॉलिंग और बैटिंग में अपना अहम योगदान दिया. जिसकी वजह से ICC टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर विराजमान हो गए हैं.
बता दें कि पांड्या दुनिया के घातक ऑल राउंडर्स की सूची में शुमार होते हैं. वहीं भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा था जिसकी तुलना हार्दिक से की जाती थी. लेकिन, उस धुरंधर को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
कभी Hardik Pandya से होती थी तुलना
- टीम इंडिया के बाएं हाथ के ऑल राउंडर वेंकेटेश अय्यर ने आईपीएल में गजब की बल्लेबाजी की.
- लेकिन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चलते उन्हें भारतीय टीम का मौके नहीं मिले.
- एक समय था जब वेंकटेश को दूसरा हार्दिक पांड्या माना जाता था. क्योंकि अय्यर बैटिंग के साथ बल्लेबाजी में अहम किरदार अदा करते.
- लेकिन, पिछले 2 सालों से वेंकेटेश अय्यर बेहतरीन फॉर्म के चलते टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं.
वेंकेटेश बॉलिंग और बैटिंग करने में रखते हैं दमखम
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और इंग्लैंड बेन स्टोक्स की दुनिया का सबसे घातक ऑल राउंडर माना जाता है.
- इसकी मुख्य वजह ये है कि ये दोनों खिलाड़ी बॉलिंग और बैटिंग में संतुलन प्रदान करते हैं.
- वहीं वेंकेटेश अय्यर (Venktesh Iyer) को भी आक्रामक खेलना पसंद है. जबकि अपनी मध्य गति के जाल में बल्लेबाजों को फंसाने का माद्दा रखते हैं.
- उन्हें ऐसा करते हुए आईपीएल काफी बार देखा जा चुका है. उन्होंने इस साल आईपीएल में KKR को चैंपियन बनाने के लिए कई अहम पारियां खेली.
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
- वेंकेटेश अय्यर (Venktesh Iyer) टीम इंडिया के लिए साल 2022 में अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था.
- यह टूर उनके वनडे करियर के लिए आखिरी साबित हुआ. अय्यर ने अभी तक भारक के लिए 2 मैच खेले हैं और 24 रन बनाए हैं.
- वहीं टी20 में 9 मैचों की 7 पारियों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए हैं. जिसमें सर्वाधिक 35 रनों की पारी शामिल है.
Tagged:
indian cricket team Venktesh Iyer hardik pandya