IPL 2022 के खेले जा रहे 25वें मुकाबले में टॉस हारकर उतरी कोलकाता को वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के तौर पर दूसरा बड़ा झटका लग चुका है. हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही है और सलामी बल्लेबाज एक बार फिर से टीम को शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे हैं. पिछले साल आईपाएल 2022 के दूसरे हाफ में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान खींचने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस सीजन में अब तक 1 मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी 5 मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं.
लगातार छठे मैच में भी अय्यर बुरी तरह हुए फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एक बार फिर फुस्स हो गए हैं. 7 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे एरॉन फिंच के बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पर एक बेहतरीन पारी के साथ अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन, पिछले मैच की तरह एक बार फिर उन्होंने निराश किया और सिर्फ 6 रन बनाकर टी नटराजन की गति में फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे. 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर अय्यर चकमा खा गए.
वेंकटेश के सामने गेंद नटराजन के हाथ में हाथ थी उन्होंने 130 की रफ्तार से गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप और गुड लेंथ पर पड़ने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आई. इस गेंद को अय्यर लेग साइड में खेलना चाहते थे. लेकिन, गेंद की मूवमेंट से बीट हो गए और उनका फुटवर्क भी नहीं देखने को मिला. गेंद बल्ले और पैड के बीच गैप से निकली और सीधा स्टंप पर लगी गिल्लियों को बिखेरती हुई निकल गई. इस विकेट ने एक बार फिर से उनके फ्लॉप प्रदर्शन पर मुहर लगा दी है.
6 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर venkatesh iyer हुए क्लीन बोल्ड #IPL2022 #TataNeu #IPLTATA #Venkateshiyer https://t.co/xpEBGpFcFz
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 15, 2022
आईपीएल 2022 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं अय्यर
दरअसल आईपीएल के इस पूरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 मैच खेले हैं और आज हैदराबाद के खिलाफ अपना छठा मैच खेलने उतरी है. इस मुकाबलें में उम्मीद थी वेंकटेश अय्यर मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे और केकेआर के लिए एक अच्छी पारी खेलेंगे. लेकिन, उन्होंने सिर्फ फैंस और मैनेजमेंट को निराश करने का काम किया है.
अब तक आईपीएल 2022 में खेली गई उनकी 6 पारियों की बात करें तो उन्होंने क्रमश: 16, 10, 3, 50*, 18, 6 रन बनाए हैं. यानी कि अभी तक उन्होंने 6 मुकाबलों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है. वहीं 2 मुकाबले में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं. जबकि बाकी 3 मैचों में सिर्फ 10 और 20 रन के अंदर ही विकेट गंवा बैठे हैं. इस सीजन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) लगातार बल्ले से फ्लॉप शो दे रहे हैं और फैंस को काफी ज्यादा निराश कर रहे हैं.