Venkatesh Iyer ने KKR से लिया रिलीज करने का बदला, रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों की धुनाई कर ठोक डाले 150 से ज्यादा रन
Published - 07 Nov 2024, 07:54 AM

Table of Contents
Venkatesh Iyer: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के चौथे राउंड में बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। मध्यप्रदेश और बिहार के बीच चौथे राउंड का मुकाबला पटना के मोइन-उल-हक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 6 नवंबर को शुरु हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम दूसरे दिन भी बिहार टीम पर हावी रही। स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली और इस मैच में मध्यप्रदेश की टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका भिभाई।
दोहरे शतक से चूके Venkatesh Iyer
मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh iyer) ने बिहार के खिलाफ पहली पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 चौक्के और 4 छक्के की मदद से 176 गेंदों में 174 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98.86 का रहा। मध्य प्रदेश ने अपने शुरुआती 4 विकेट 147 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद वेंकटेश अय्यर ने शुभम शर्मा के साथ मिलकर टीम की इस मैच में वापसी कराई और बिहार के सामने मध्यप्रदेश को स्कोर को 500 के पास पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 366 रनों की साझेदारी हुई।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर का ये दूसरा शतक रहा। उनका पहला शतक रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में पोंडिचेरी के खिलाफ आया था। उस मुकाबले में अय्यर के बल्ले से 135 रनों की पारी निकली थी। जिसके चलते मध्यप्रदेश उस मुकाबले को 319 रनों के विशाल अंतर से जीतने में कामयाब रहा था।
वेंकटेश अय्यर को हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाईजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद अय्यर ने ये पारी खेलकर केकेआर के फैसले को गलत साबित दिया था। पिछले साल अय्यर ने केकेआर को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वेंकटेश अय्यर ने KKR के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।