Team India vs New Zealand के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को डेब्यू कैप मिली, तो वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी की। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों का बल्ला बोल नहीं सका। हालांकि वेंकटेश और श्रेयस से रन ना निकलने के बाद भी दिनेश कार्तिक का मानना है कि उनके प्रदर्शन पर सवाल नहीं उठेंगे।
वेंकटेश और श्रेयस पर नहीं उठेंगे सवाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले T20I मैच में Venkatesh Iyer को डेब्यू करने का मौका मिला। जबकि श्रेयस अय्यर ने की वापसी हुई। बदकिस्मती से दोनों ही अय्यर का बल्ला नहीं चल सका। श्रेयस अय्यर 5 (8) पर आउट हुए, तो वहीं वेंकटेश 4 (2) रन बनाकर ही चलते बने। अब दिनेश कार्तिक ने इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद कहा,
"मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना उन्हें करना चाहिए था। हालांकि इस परफॉर्मेंस के आधार पर उनका आंकलन नहीं किया जाएगा। कोच और कप्तान दोनों को ही अपने जीवन में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा है और इन खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में इसका सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। ये खिलाड़ी ज्यादा निराश नहीं होंगे क्योंकि सिर्फ एक मैच की बात है। कभी-कभी आप खुद के बारे में भी सोचने लगते हैं कि क्या मैं इस लेवल पर खेलने के लिए उतना टैलेंटेड हूं। हालांकि इस भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऐसा कुछ भी नहीं होगा।"
Venkatesh Iyer को बतौर ऑलराउंडर मिली टीम में जगह
कीवी टीम के खिलाफ खेले गए पहले T20I मैच में Venkatesh Iyer को डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि ये उनके लिए ड्रीम डेब्यू साबित नहीं हो सका, क्योंकि वह जल्दी आउट हो गए। लेकिन वेंकटेश को इस टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया था। यानि वह हार्दिक पांड्या की जगह टीम का हिस्सा बने। जो यकीनन मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर को टी20 विश्व कप में बतौर बैकअप प्लेयर चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका था। ये इंजरी से वापसी के बाद उनका पहला इंटरनेशनल मैच था। मगर आगे दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अहम पारी खेलने की ओर देखेंगे। बताते चलें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मुकाबला रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा।