इंग्लैंड टीम में शामिल होने के लिए वेंकटेश अय्यर ने इस अंग्रेजी खिलाड़ी के जोड़े हाथ-पैर, तो मिला मौका, इस दिन करेंगे डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Venkatesh Iyer , Phil Salt , Lancashire County club

Venkatesh Iyer: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वेंकटेश अय्यर खिलाड़ी ने अब एक बड़ा फैसला लिया है. इस खिलाड़ी को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेले हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अय्यर टीम में वापसी नहीं कर सके है.

ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने अपने करियर के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. यह खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड में खेलता हुआ नजर आएगा. इंग्लैंड में अय्यर को खिलाने के लिए एक इंग्लिश खिलाड़ी ने सिफारिश की थी. कौन यह प्लेयर जानते हैं?

Venkatesh Iyer ने विदेशी टीम में खेलने के लिए अंग्रेजी बल्लेबाज से की थी सिफारिश

  • टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
  • वेंकटेश लंकाशायर के लिए इस साल वनडे कप और दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे.
  • लंकाशायर ने भारतीय खिलाड़ी के साथ पांच सप्ताह के लिए अनुबंध किया है. यह पहली बार है कि वेंकटेश काउंटी क्रिकेट का हिस्सा होंगे.
  • अय्यर के लंकाशायर के साथ जुड़ने की सिफारिश किसी और ने नहीं बल्कि उनके साथ केकेआर खिलाड़ी और इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज फिल साल्ट ने की थी. इससे साफ है कि दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.

केकेआर के लिए खेलते हैं फिल साल्ट

  • आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और फिल साल्ट की दोस्ती आईपीएल 2024 में केकेआर के साथ मैच खेलने के दौरान शुरू हुई थी.
  • साल्ट क्वालीफायर 1 और फाइनल मैच को छोड़कर सभी मैचों में केकेआर के लिए उपलब्ध रहे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
  • वहीं वेंकटेश की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के पिछले 2 सीजन काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 370 रन बनाए.

वेंकटेश अय्यर पिछले काफी समय से टीम इंडिया से दूर

  • गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला.
  • उस वक्त हार्दिक पंड्या चोटिल थे. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं.
  • उन्होंने वनडे में 24 और टी20 में 133 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 विकेट भी लिए हैं.
  • अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

ये भी  पढ़ें : IPL 2025 नीलामी से पहले नीता अंबानी का बड़ा दांव, इस ऑलराउंडर को MI फ्रेंचाइजी में किया शामिल, जल्द सौपेंगी कप्तानी 

Venkatesh iyer Phil Salt Lancashire County club