Team India : भारत में क्रिकेट कोई खेल नहीं है यह एक भावना है। यहां आकर टीम इंडिया में खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है। कुछ ही खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच पाते हैं। कुछ घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित होकर रह जाते हैं। लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी थे जो टीम इंडिया में आए और खेले. लेकिन वो टीम इंडिया अपनी छाप नहीं छोड़ पाई. ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में, जो फिर कभी ब्लू जर्सी नहीं पहनेंगे।
वेंकटेश अय्यर
लिस्ट में सबसे पहला नाम वेंकटेश अय्यर का आता है। वेंकटेश अय्यर का करियर शुरू होते ही खत्म होता नजर आ रहा है. हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानने वाले वेंकटेश ने टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल समेत 11 मैच खेले हैं. भारत के लिए खेलते हुए अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके चलते उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं दिया गया. वेंकटेश ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, तब से उन्होंने 2 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टी20 में बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 162.2 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
पृथ्वी शॉ
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ का नाम आता है। पृथ्वी शॉ काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं। पृथ्वी शॉ उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो वनडे क्रिकेट की शैली में टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की झलक देखी जा सकती है। लेकिन हाल में उनके प्रदर्शन में आई गिरावट के बाद पृथ्वी का करियर खत्म होता नजर आ रहा है. उनकी खराब फॉर्म की वजह से दूसरे बल्लेबाजों ने टीम में अपना दावा ठोंक दिया है. पृथ्वी शॉ ने अब तक टीम इंडिया (Team India)के लिए 5 टेस्ट में 339 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। पृथ्वी शॉ का टेस्ट मैचों में बेस्ट स्कोर 134 रन रहा है। पृथ्वी शॉ ने 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 3679 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
टी नटराजन
टी नटराजन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। टी नटराजन को करियर की शुरुआत में भारत का 'यॉर्कर मैन' कहा जाता था। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेला था। लेकिन उन्होंने भी लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. टी नटराजन अब टीम (Team India) के प्लान में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। टी नटराजन ने अपना आखिरी मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टी नटराजन ने टेस्ट में 3, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7 और वनडे में 3 विकेट लिए हैं