टीम इंडिया के उभरते हुए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कल T20I सीरीज़ का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा की है. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ अब समाप्त हो गई है. जिसमें भारत ने मेहमान टीम को तीनों मैच हराकर क्लीन स्वीप किया है. सूर्यकुमार यादव का इस पूरी श्रृंखला में बोलबाला रहा है. ऐसे में टीम के युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इनकी जमकर तारीफ की है.
Venkatesh Iyer ने की सूर्या की जमकर तारीफ
आपको बता दें कि कल खेले गए विंडीज़ टीम के सामने सीरीज़ के तीसरे और आखिरी T20I मुकाबले में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी थी. जिसमें भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया था, लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने मिलकर टीम की पारी को बखूबी संभाला था. दोनों के बीच में 37 गेंदों पर ही 91 रन की पार्टनरशिप हो गई थी, जिसमें लीड रोल सूर्यकुमार यादव ने निभाया था. सूर्या ने कल मुकाबले में 31 गेंदों पर 65 रन की ताबरतोड़ पारी खेली थी, जिसमें इस बल्लेबाज़ ने 7 छक्के और 1 चौका भी जड़ा था.
सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की वजह से भारत विंडीज़ को 185 रनों का अच्छा लक्ष्य देने में सफल रही थी. जिसके चलते भारत ये मुकाबला 17 रनों से जीत भी गया था. ग़ौरतलब है कि मैच के बाद सूर्य को "मैन ऑफ़ द मैच" के साथ-साथ "मैन ऑफ़ द सीरीज़" का खिताब भी मिला. ऐसे में स्टारस्पोर्ट्स से कल मुकाबले के बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बातचीत करते हुए कहा कि,
"आपको यही चाहिए, टीम में हम एक-दूसरे को खूब सपोर्ट करते हैं. जब मैं क्रीज़ पर गया तो सूर्या भी क्रीज पर उस समय नए थे। मुझे अब तक उनके शब्द याद हैं जो उन्होंने मुझसे कहे थे- 'आज एक और ऑपरच्यूनिटी है.'
वेंकी अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आगे कहा कि,
"इसलिए मुझे लगता है, जब कोई सीनियर खिलाड़ी आपसे ऐसा कुछ कहता है तो इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है, और आप दबाव को एक विशेषाधिकार के रूप में देखते हैं. वह उन लोगों में से एक हैं जिन्हें ड्रेसिंग रूम में हर कोई पसंद करता है, उनके पास शानदार केमिस्ट्री है. यह उनके साथ शानदार बल्लेबाजी थी, मैं वास्तव में नॉन-स्ट्राइकर छोर से उनकी बल्लेबाजी का ज़्यादा आनंद ले रहा था."
सूर्यकुमार यादव का T20 में प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव को भारत के लिए खेलने का मौका अभी हाल फ़िलहाल में ही मिला है, लेकिन इससे पहले वो डोमेस्टिक क्रिकेट समेत आईपीएल में अपने आप को बखूबी साबित कर चुके हैं. अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें, तो सूर्य को आईपीएल का काफी अनुभव है, उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 115 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 135.7 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2341 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल में 13 हाफसेंचुरी भी ठोकी हैं. वहीं उनका आईपीएल में बेस्ट बैटिंग स्कोर 82 रन है.
आईपीएल 2022 में भी सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. बता दें कि इनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले ही 8 करोड़ रूपये में रिटेन कर लिया था.
इसके अलावा अगर सूर्यकुमार के अंतरराष्ट्रीय T20 करियर की बात करें जोकि अभी बहुत युवा है, उसमे सूर्य ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रन बनाए हैं और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन T20I में 65 रन है, जो इन्होंने विंडीज़ टीम के सामने कल ही बनाए हैं.