अगर अब भी टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो भरी जवानी में संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर से खास रिश्ता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अगर अब भी Team India में नहीं मिला मौका, तो भरी जवानी में संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर से खास रिश्ता

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन कई बार कुछ खिलाड़ियों को साधारण प्रदर्शन के बावजूद कई दर्जनों मौके मिल जाते हैं तो कई बार लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कई खिलाड़ियों का समय टीम इंडिया के लिए मौका मिले बिना ही समाप्त हो जाता है. आईपीएल का एक ऐसी ही स्टार खिलाड़ी सालों से अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. अगर उसे अब भी नजरअंदाज किया गया तो उसके पास भारतीय टीम (Team India) से उम्मीद छोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.

Team India में नहीं मिल रहा मौका

  • एक समय था जब वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय टीम (Team India) में हार्दिक पांड्या का विकल्प माना जाता था. कहा जाता था कि हार्दिक की फॉर्म खराब हुई तो उन्हें रिप्लेस करने के लिए वेंकटेश श्रेष्ठ विकल्प हैं.
  • इसी वजह से अय्यर को 2021 में टी 20 में और 2022 में वनडे में डेब्यू कराया गया लेकिन सिर्फ 2 वनडे और 9 टी 20 के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया. वे पिछले ढ़ाई साल से भारतीय टीम से बाहर हैं.
  • 29 साल के हो चुके वेंकटेश को अगर अब भी राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला तो फिर भारतीय टीम के लिए भविष्य में उनके लिए अवसर कम होंगे क्योंकि और भी युवा खिलाड़ी आ रहे हैं.

गौतम गंभीर के खास

  • वेंकेटश अय्यर (Venkatesh Iyer) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भी बेहद खास हैं.
  • केकेआर का मेंटर बनने के बाद गंभीर कई खिलाड़ियों के रोल को और टीम में उनकी बैटिंग पोजिशन को बदला लेकिन अय्यर की पोजिशन से उन्होंने न के बराबर छेड़छाड़ की.
  • गंभीर को अय्यर की क्षमता पर पूरा भरोसा है. आईपीएल 2024 में 14 मैचों में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाते हुए 370 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.80 रहा था.
  • गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का अगला कोच बनाए जाने की बात चल रही है. देखना होगा कि गंभीर अगर कोच बनते हैं तो वेंकटेश को मौका मिलता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान पर बेईमानी करते हैं शिवम दुबे, अपनी बैटिंग खत्म होने के बाद करते हैं शर्मनाक हरकत, हुआ सनसनीखेज खुलासा

IPL करियर पर नजर

  • वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक ऑलराउंडर हैं. वे बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल में केकेआर (KKR) के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.
  • वे लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं और निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसी वजह से टीम ने उन्हें 2022 में रिटेन भी किया था. 2021 से 2024 के बीच वेंकटेश ने 50 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1326 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा 3 विकेट भी उनके नाम रहे हैं. अगर उन्हें अन्य युवा खिलाड़ियों की तरह टीम इंडिया (Team India) में मौके मिले होते तो वे भी अबतक बड़े स्टार बन चुके होते.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा मैच के बाद क्यों खुश हैं RCB फैंस, मिट चुका है विराट कोहली की टीम के माथे का कलंक

Gautam Gambhir team india kkr Venkatesh iyer