जिसे बर्बाद करने में रोहित ने लगा दिया पूरा जोर, उस ऑलराउंडर का करियर बनाएंगे गौतम गंभीर, टैलेंट का करते हैं बेहतर इस्तेमाल 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Venkatesh Iyer may get a chance in Team India if Gautam Gambhir becomes head coach.

Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच गौतम गंभीर के रूप में मिलेगा. इस बात का दावा कई रिपोर्ट्स में किया गया है. विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में गंभीर ही भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे. माना जा रहा है कि गंभीर के कोच बनते ही एक खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा की कप्तानी में अधिक मौके नहीं दिए गए हैं. भारत के लिए आखिरी बार इस खिलाड़ी ने साल 2022 में खेला था.

गौतम गंभीर देंगे मौका!

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को प्रर्याप्त मौका मिला, जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें भरपूर मौका नहीं मिल सका.
  • हालांकि अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय हेड कोच बनने में सफल हो जाते हैं तो वे केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताएंगे.
  • अय्यर ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. ऐसे में गंभीर के हेड कोच बनते ही उनकी किस्मत का दरवाज़ा खुल सकता है. उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने का दुबारा मौका मिलने की उम्मीद है.

अय्यर ने किया खासा प्रभावित

  • आईपीएल 2024 में केकेआर के लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने रनों का अंबार लगाया था. रन बनाने वाले खिलाड़ियो में वेंकटेश अय्यर का भी नाम शामिल है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मेंटोर होने का सबसे ज्यादा फायदा उन्हें मिला. लगातार अंतिम ग्यारह में उन्हें बैक किया गया, जिसका परिणाम उन्होंने रनों के जरिए दिया.
  • उन्होंने इस सीज़न कई यादगार पारियां खेलकर केकेआर के लिए अहम भूमिका निभाई. अय्यर ने 14 मैच में 31.57 की औसत के साथ 370 रनों को अपने नाम किया.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले. वहीं उनका बल्ला इन दिनों मध्यप्रदेश टी-20 लीग में भी बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी अब तक खासा प्रभावत किया है.

साल 2022 में खेला था आखिरी मैच

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम की ओर से वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 वनडे मैच में 24 रनों की पारी खेली, जबकि 9 टी-20 मैच में उन्होंने 33.25 की औसत के साथ 133 रन बनाए हैं.
  • भारत के लिए आखिरी मैच अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेला. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में दोबारा मौका नहीं मिला. या यूं कहें कि कप्तान हिटमैन ने उन पर यकीन करना जरूरी ही नहीं समझा.
  • हालांकि अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच का पद संभालते हैं तो अय्यर की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी

Gautam Gambhir team india Rohit Sharma Venkatesh iyer