Venkatesh Iyer: दलीप ट्रॉफी 2022 में पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के साथ ऐसी घटना घट गई है जिसके बारे में सोचकर भी फैंस की रूह कांप जाती है. ये घटना इतनी गंभीर रही कि बीच मैदान में एंबुलेंस को मंगाना पड़ा. मैच के दौरान मध्य श्रेत्र के लिए खेल रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को विपक्षी गेंदबाज चिंतन गाजा ने तेज़ थ्रो मारा और गेंद विकेट के बजाय सीधा अय्यर (Venkatesh Iyer) के सिर पर जा लगी और गेंद लगते ही वो मैदान पर गिर पड़े. इसके बाद क्या कुछ हुआ आइये जानते हैं.
वेंकटेश अय्यर के सिर पर लगी गंभीर चोट
दरअसल वेंकटेश अय्यर ने गाजा की गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ा था. ऐसे में गाज़ा ने अगली गेंद पर वापसी का रूख करते हुए गेंद डाली जिसे बल्लेबाज डिफेंस करते हुए सीधा गाजा के हाथों में खेल दी. ऐसे में चिंतन गाजा ने गेंद को लपकते ही इतने अग्रेसिव हो गए थे कि उन्होंने अय्यर की तरफ वापस थ्रो कर दिया. लेकिन वेंकटेश (Venkatesh Iyer) खुद को बचा नहीं पाए और गेंद उनके सिर पर जा लगी जिसके बाद वो दर्द के मारे जमीन पर गिर पड़े.
इसके बाद मैदान के अंदर एम्बुलेंस तक को बुलाना पड़ा. इस दौरान स्ट्रेचर भी बाहर आ चुका था. ऐसे में वेंकटेश ने एम्बुलेंस में जाने के बजाय मैदान से बाहर निकलने का निर्णय लिया. चोटिल होने के बाद वो बल्लेबाज़ी में अपना कुछ खास योगदान नहीं दे सके. 37वें ओवर में तनुश कोटियन की ओर से आउट होने से पहले उन्होंने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 9 गेंदों में 14 रन की पारी खेली थी.
ऐसा रहा है मुकाबले का हाल
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की चोट को लेकर अभी कुछ खास अपडेट तो सामने नहीं आई है. लेकिन मैदान पर उन्हें कराहते देख ऐसा लगा जैसे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. फिलहाल बात करें इस मुकाबले की तो मध्य क्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जबकि पश्चिम क्षेत्र को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.
ऐसे में पहले टारगेट सेट करने उतरी पश्चिम क्षेत्र की टीम पहली पारी में महज 257 रन बनाकर सिमट गई. इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 67, पृथ्वी शॉ ने 60 और शम्स मुलानी ने 41 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली. वहीं मध्य क्षेत्र की टीम पहली पारी में सिर्फ 128 रनों बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद पश्चिम क्षेत्र को 129 रनों की बढ़ी बढ़त भी हासिल हो गई है.