Venkatesh Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टीम में वापसी आने से, युवा भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. हार्दिक जब अपनी फिटनेस के चलते खेल से दूर चल रहे थे तो, वेंकटेश को उनकी जगह मौका दिया गया था.
हालांकि अय्यर उस समय खुद को साबित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे. लेकिन अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से कोहराम मचा दिया. वेंकटेश (Venkatesh Iyer) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया .
Venkatesh Iyer ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया गदर
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा धाकड़ खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 अक्टूबर को राजस्थान के खिलाफ राजकोट में खेले गए मुकाबले में पहले तो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया.
अय्यर ने 200 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों का सामना कर 62 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. मध्य प्रदेश अय्यर की इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही निर्धारित 20 ओवर में 174 रनों का लक्ष्य राजस्थान के सामने रख पाई.
— Bleh (@rishabh2209420) October 11, 2022
गेंदबाज़ी में भी बिखेरा अपना जलवा
वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाज़ी के बाद अपनी गेंदबाज़ी से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया. वेंकी ने 5 के इकॉनमी रेट से खतरनाक गेंदबाज़ी करते हुए 20 रन देकर 6 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. उन्होंने राजस्थान की आधे से ज़्यादा टीम को आउट कर वापसी पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
27 वर्षीय वेंकटेश अय्यर के इस प्रदर्शन ने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. हालांकि वेंकी आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए 27 फरवरी 2022 को नज़र आए थे. जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में T20 खेला था. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक अय्यर ने कुल 2 वनडे और 9 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने वनडे में 24 जबकि T20 में 133 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी लिए हैं.