वेंकटेश अय्यर ने रोहित शर्मा से लिया पंगा, दिया ऐसा बयान कि कप्तान साहब खत्म कर देंगे करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
venkatesh-iyer-gave sensational statement on rohit sharma

Venkatesh Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी कर रही है और वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां उन्हें टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस बीच आईपीएल में चमकने वाले केकेआर के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने एक बयान दिया है, जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला....

Venkatesh Iyer से जुड़ा एक वीडियो सामने आया

Venkatesh Iyer'

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो आईपीएल 2023 फाइनल के दौरान का है। इस वीडियो में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तमिल कमेंट्री पैनल से जुड़े हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय भी मौजूद हैं. इस दौरान दोनों एक छोटा सा गेम खेलते नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों एक दूसरे को सुराग देते हैं और खिलाड़ी का नाम बताते हैं। इस दौरान जब वेंकटेश अय्यर कार्ड को अपने सिर पर उठाते हैं तो उस पर संजू सैमसन का नाम लिखा होता है।

वीडियो देखें

वेंकटेश अय्यर ने संजू को बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी

Venkatesh Iyer - Team India Player

जैसे कि जब मुरली विजय वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को कुछ सुराग देते हैं, तो वेंकटश सही अनुमान लगाते हैं और समझ लेते हैं। इस दौरान वेंकटेश अय्यर संजू सैमसन के बारे में कहते हैं कि संजू एक जेम हैं, वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक हैं.'' वेंकटेश अय्यर का यह बयान काफी चर्चा में आ गया है। "
मालूम हो कि संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। केएल राहुल और ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया है। ऐसे संजू के पास वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का सही मौका होगा।

वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2022 में खेला

Venkatesh Iyer

वहीं अगर वेंकटेश अय्यर(Venkatesh Iyer) की बात करें तो अय्यर ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि उन्हें पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। तब से वह टीम से बाहर हैं। हालांकि, इस साल आईपीएल में उनका बल्ला खूब चला।

वेंकटेश अय्यर का करियर

केकेआर के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.86 की औसत और 145.85 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले. वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो अय्यर ने कुल 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 28.12 की औसत और 130.25 के स्ट्राइक रेट से 956 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में 3 विकेट लिए ।

ये भी पढें : BCCI ने नहीं दिया मौका, तो पृथ्वी शॉ ने की टीम इंडिया के साथ गद्दारी! भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

team india Sanju Samson Venkatesh iyer