VIDEO: वेंकटेश अय्यर ने मुंह के बल डाइव लगाकर लपका कैच, विराट रह गए दंग, तो अनुष्का के चेहरे की उड़ गई हंवाइयां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: वेंकटेश अय्यर ने मुंह के बल डाइव लगाकर लपका कैच, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के उड़ गए तोते

26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर उनके बल्ले से रन देखने को मिले। कोलकाता के गेंदबाज़ों को रिमांड में लेते हुए उन्होंने रन बटोरे और इस सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा।

इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहें। क्योंकि अहम मौके पर आंद्रे रसेल ने उनका विकेट लेकर उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया। जिसके बाद कप्तान काफ़ी भड़के हुए दिखे। दूसरी ओर स्टैंडस पर मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी निराश दिखीं।

आउट होने के बाद विराट कोहली ने खोया आपा

विराट कोहली

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के 13वें ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए आंद्रे रसेल आए। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने कोहली को डाली। लेकिन उनके द्वारा फेंकी गई शॉर्ट लेंथ की गेंद पर वह चकमा खा गए। उनकी इस डेलीवेरी पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट जड़ने का मन बनाया। उन्होंने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला। लेकिन गेंद और बल्ले का ताल-मेल सही से नहीं हुआ और ये गेंद ज्यादा दूरी नहीं तय कर सकी और मिड विकेट की ओर फील्डिंग कर रहें वेंकटेश अय्यर के हाथों में चली गई। अय्यर ने बिना कोई गलती करते हुए शानदार डाइव लगाई और किंग कोहली को कैच आउट किया।

विराट कोहली के पवेलियन लौटने पर निराश हुईं अनुष्का

विराट कोहली

वेंकटेश अय्यर के कैच लपकने के बाद विराट कोहली को पवेलियन के लिए रवाना होना पड़ा। लेकिन वापिस लौटते समय वह काफ़ी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने अपने बल्ले को जोर से जीमन पर पटका और एक बार फिर दर्शकों को अपना रौद्र रूप दिखाया। दूसरी ओर स्टैंडस पर मौजूद उनकी पत्नी और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा भी निराश दिखीं। विराट के विकेट गिरने का दुख 'विरुषका' के चेहरे पर साफ झलक रहा था। इसी के साथ बता दें कि विराट ने 37 गेंदों पर 54 रन की अहम पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी भी आरसीबी को जीत नहीं दिलाई सकी और टीम को केकेआर के हाथों 21 रन से हार झेलनी पड़ी।

Virat Kohli RCB vs KKR IPL 2023 RCB vs KKR 2023