मध्यप्रदेश के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने यूएई (UAE) में हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दुसरे लेग में अपने शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर काफी चर्चा बटौरी. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए अय्यर ने 10 मुकाबलों में 41.11 की शानदार औसत से कुल 370 रन बनाए. जिसके दम पर पहले फेज में पिछड़ने के बाद भी फाइनल में पहुँचने में कामयाब हुई. जहाँ उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथो हार का सामना करना पड़ा.
अब बीसीसीआई ने अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए न्यूजीलैंड के साथ होने वाली घरेलु सीरीज (IND vs NZ) के लिए टी20 की टीम में शामिल किया है.टीम में शामिल होने के बाद उनके पिता ने उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा न्यूज़ एजेंसी के साथ साझा किया है.
गांगुली के आउट होने के बाद वेंकटेश को आ गया था बुखार
आईपीएल में चमकने के बाद भारतीय टी20 टीम में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बचपन से पूर्व क्रिकेटर सौरव (Saurav Ganguly) गांगुली की बल्लेबाजी के मुरीद रहे हैं और जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में गांगुली के ज्यादा रन नहीं बना पाने से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था, तो गहरी मायूसी के बाद नन्हें वेंकटेश को बुखार आ गया था.
क्रिकेट के प्रति अपने 26 साल के बेटे के जुनून को याद करते हुए उनके पिता राजशेखरन अय्यर ने बुधवार को ‘‘पीटीआई-भाषा'' से यह मजेदार किस्सा साझा किया. वेंकटेश (Venkatesh Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है. राजशेखरन ने बताया, "मेरे बेटे को छह-सात साल की उम्र से ही क्रिकेट से गहरा लगाव हो गया था. वह बचपन से गांगुली का बड़ा प्रशंसक रहा है. गांगुली से प्रेरित होकर उसने उन्हीं की तरह बाएं हाथ से बल्लेबाजी शुरू की."
पढाई में भी अव्वल थे Venkatesh Iyer
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के पिता राजशेखरन अय्यर ने अपनी बातचीत में आगे कहा,
मेरे बेटे ने वाणिज्य विषय से स्नातक की उपाधि हासिल की है. वह आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करना चाहता था. लेकिन क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते ऐसा नहीं कर सका. हालांकि, अपनी मां के मार्गदर्शन के मुताबिक उसने वित्त विषय में एमबीए की उपाधि हासिल की.
अय्यर के अलावा घरेलु क्रिकेट में उनके साथ खेलने वाले आवेश खान (Avesh Khan) को भी भारतीय टीम में जगह मिली है. बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले (Sanjay Jagdale) ने अय्यर और खान को भारतीय टीम में चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि दोनों उभरते सितारों को क्रिकेट के आकाश में चमकने का सुनहरा मौका मिला है. तो वही मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अमय खुरासिया ने भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है.