6,6,6,6,6,6,6.... वेंकटेश अय्यर का घरेलू वनडे में धमाका, दोहरे शतक से सिर्फ 2 रन चुके, खेली 198 रन की ऐतिहासिक पारी

Published - 22 Nov 2025, 12:47 PM | Updated - 22 Nov 2025, 12:49 PM

Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रूपये की राशि हासिल करके बाएं हाथ के शीर्ष क्रम बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि, पिछले सीजन अय्यर का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से बेहद साधारण रहा था, जिसके बाद मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

लेकिन इसी बीच वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की एक धांसू पारी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें उन्होंने घरेलू वनडे क्रिकेट में चौके-छक्कों की बौछार करते हुए 198 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी। हालांकि, वह सिर्फ दो रन से दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए।

विजय हजारे में आया Venkatesh Iyer का तूफान

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके 30 वर्षींय वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 198 रन की ऐतिहासिक पारी विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में खेली थी। 28 फरवरी 2021 को मध्यप्रदेश बनाम पंजाब के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मध्यप्रदेश के कप्तान पार्थ साहनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

एमपी की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और अभिषेक भंडारी को भेजा गया था, लेकिन उस दिन शायद किसी को नहीं मालूम था कि आज वेंकटेश का तूफान इंदौर में आने वाला है। इस मैच में वेंकटेश ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और देखते ही देखते दोहरे शतक के करीब पहुंच गए। हालांकि, दुर्भाग्यवश वह अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके।

146 गेंदों पर खेली 198 रन की पारी

पारी की शुरुआत करने उतरे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पहली गेंद से ही आक्रामक नजर आ रहे थे। उन्होंने पंजाब के किसी भी गेंदबाज पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और देखते ही देखते दोहरे शतक के करीब पहुंच गए। इस मैच में वेंकटेश ने कुल 146 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 198 रन की शानदार पारी खेली थी।

Venkatesh Iyer

उनकी इस पारी में 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 402/3 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, इस मैच में वेंकटेश (Venkatesh Iyer) 198 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और जब वह आउट हुए उस समय 4 ओवर शेष थे, लेकिन विकेटों के बीच एक रन चुराने के प्रयास पर वह अपना विकेट गंवा बैठे और दोहरे शतक के करीब पहुंचकर भी वह इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सके।

6,6,6,6,6,6,6….. 318 बॉल तक क्रीज पर टिक गए ग्लेन मैक्सवेल, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, बना डाला करियर का सबसे बड़ा स्कोर

105 रन से जीता एमपी

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के 198 रन की बदौलत मध्यप्रदेश ने स्कोर बोर्ड पर 50 ओवर में 402 रन लगा दिए थे। 403 रन का पीछा करने उतरी पंजाब निरंतर समय पर विकेट गंवाती रही, लेकिन एक छोर से अभिषेक शर्मा चौके-छक्कों की बारिश करते रहे। उन्होंने पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए 49 गेंदों पर 104 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

अभिषेक की इस पारी की बावजूद पंजाब 42.2 ओवर में 297 रन पर ढेर हो गया और मैच को 105 रन के बड़े अंतर से हार गया। बता दें कि, जब तक अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय तक पंजाब ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा था, लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब के बल्लेबाज भी ताश के पत्तों की तरह ढह गए।

6,4,4,4,4,4.... विराट कोहली ने काटा भौकाल, 183 रन की ऐतिहासिक पारी खेल मचाया कोहराम

Tagged:

abhishek sharma Vijay Hazare Trophy Venkatesh iyer Madhya Pradesh vs Punjab
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वेंकटेश अय्यर ने यह पारी विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में खेली थी।

यह मैच मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच खेला गया था।