Venkatesh Iyer: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 10 शनिवार 29 मार्च को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले को केकेआर ने 7 विकेट से अपने नाम करते हुए सीज़न में दूसरी जीत दर्ज की. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कमाल का अर्धशतक जमाया, जिसकी बदौलत टीम ने 19 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने वेंकेटेश अय्यर ने आरसीबी के हार का बड़ा कारण बताया.
Venkatesh Iyer ने RCB के हार का किया खुलासा
- वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में धुआंधार बलल्बाज़ी की और अर्धशतक जमाया था. उन्होंने अपने पहले छक्के के दौरान गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया था.
- उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी की वजह से केकेआर ने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
- हालांकि मैच के बाद अय्यर ने माना की दूसरी पारी में चिन्नास्वामी की पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान हो गया था, जबकि पहली पारी में विकेट पर बल्लेबाज़ी करना मुश्किल था.
- उन्होंने अपनी कॉन्फ्रेंस में कहा, "पहली पारी में विकेट दो गति वाला और दोगुना उछाल वाला था .पहली पारी में बाउंड्री लगाना बहुत मुश्किल था और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए पिच बेहतर हो गई थी".
Venkatesh Iyer said "The Wicket was two paced & double bounce in first innings - it was very difficult to hit boundaries in first innings and pitch got better to bat in second innings".
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2024pic.twitter.com/rlLc0dtCth
30 गेंद में खेली अर्धशतकीय पारी
- वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और शुरुआत से ही लंबे लंबे शॉट खेलना शुरु कर दिया था.
- उन्होंने इस मैच में 30 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के के अलावा 3 चौके शामिल थे.
- उनके अलावा केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट और सुनील नरायण ने भी धुआंधार पारी का मुज़ायरा पेश किया और केकेआर की जीत में अहम योगदान निभाया.
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए.
- विराट 12 से 18 ओवर के बीच अपनी बल्लेबाज़ी में संघर्ष करते हुए देखे गए थे. उन्हें बड़े शॉट्स खेलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने 59 गेंद में 83 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज़ सुनील नारायण ने 22 गेंद में 47 रन बनाए, जबकि फिल साल्ट ने 20 गेंद में 30 रनों का योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX