Venkatesh Iyer को क्यों मिलना चाहिए टीम इंडिया में मौका, पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
madhya pradesh head coach chandrakant pandit spoke about venkatesh iyer

बीते एक साल में मध्य प्रदेश के एक खिलाड़ी ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. ये नाम वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल से लेकर घरेलू टूर्नामेंट में एक अलग ही छाप छोड़ी है. इसी शानदार प्रदर्शन का रिजल्ट ही है कि अब उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी उनका चयन हुआ था. साथ ही डेब्यू करने का मौका भी मिला था. अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी चुना गया है. इसी बीच चंद्रकांत पंड़ित ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तो लेकर कई बड़े दावे किए हैं.

झटका लगने के बाद पता चलता है- चंद्रकांत पंडित

 Chandrakant Pandit on Venkatesh Iyer

दरअसल पंडित ने टीवी9 भारतवर्ष से हुई खास बातचीत में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के बारे में बात करते हुए कहा,

"ये उसकी पहली सीरीज थी जिसमें वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया. लेकिन, ऐसा नहीं है कि उसके लिए दरवाजे बंद हो गए हैं. वो अभी लाइन में है. वह टीम में वापसी करेगा. अब उसको पता चलेगा कि निरंतरता जरूरी है. अब वो और भी इस बारे में सोचेगा. बोलते हैं न कि टीम में जाना एक आसान रास्ता होता है. लेकिन, अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं रहता."

आगे उन्होंने कहा,

"मैं तो ये कहूंगा कि उसके लिए ये अच्छी बात भी है क्योंकि अब उसको मोटिवेशन ज्यादा होगा. अब उसे समझ में आएगा की इंटरनेशनल स्तर पर कैसे खेलना है. कभी होता है न कि एक झटका मिलता है तब आदमी को पता चलता कि क्या करना चाहिए."

टेम्परामेंट में सुधार की जरूरत

Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के बारे में बात करते हुए चंद्रकांत पंडित ने यह भी कहा,

"टी20 और वनडे अलग है. इंटरनेशनल में वनडे में ये उसका पहला मौका था. हर नए खिलाड़ी को शुरुआत में परेशानी होती है. लेकिन, वो काफी टैलेंटेड खिलाड़ी है. वो इस बात को बहुत जल्दी पकड़ सकता है कि उसे कहां सुधार करना है. उसने थोड़ा सा अगर अपना टेम्परामेंट सुधार लिया, कौन सा शॉट कब मारना है, किस स्थिति को कैसे संभालना है. ये सब अगर वो जल्दी सीख गया तो वो अच्छा करेगा."

पंडित की माने को ये ऑलराउंडर क्रिकेट का अच्छा स्टूडेंट है. उन्होंने इस बारे में कहा,

"वो क्रिकेट का अच्छा स्टूडेंट है. ये उसकी पहली सीरीज थी. इसमें उसको अनुभव मिला. पहले दौरे पर हो सकता है कि वो दबाव में हो, एनजाइटी हो लेकिन, फिर भी वो डर के नहीं खेला. वो अपनी स्वतंत्रता से खेल रहा है. वो आगे जाकर कामयाब रहेगा."

बैक करना जरूरी- पंडित

 Venkatesh Iyer Cricket Career

पंडित का मानना है कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अनुभव के साथ और भी शानदार बनते जाएंगे. उन्होंने कहा,

"नए खिलाड़ी को अनुभव की जरूरत होती है. इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ वह आईपीएल में खेला है. लेकिन, वो टी20 है और ये वनडे है और यहां उसका किरदार अलग है. 50 ओवरों में उसका रोल फिनिशर का है. टी20 में वह ओपनर था. इस रोल को वो जल्दी से जल्दी समझेगा. कितना भी अच्छा फिनिशर हो उस पर दबाव तो रहता है. ये सब एक्सपीरियंस के साथ आता है."

विदर्भ को अपने नेतृत्व में 2 बार रणजी ट्रॉफी जिताने वाले कोच पंडित का कहना है कि कोच और कप्तान को अय्यर का साथ देने की जरूरत है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा,

"कोच और कप्तान को उसका सपोर्ट करना चाहिए. क्योंकि उसके पास ऐसी काबिलित है और वो ऐसा खिलाड़ी है जो अच्छा फिनिश कर सकता है. लेकिन उसको बैक करना जरूरी है."

हार्दिक से उस युवा खिलाड़ी की तुलना करना सही नहीं

 Venkatesh Iyer hardik pandya

इस युवा ऑलराउंडर को हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर बार देखा जा रहा है. लेकिन, पंडित ने इस तुलना को नकार दिया है. उनका मानना है कि इन दोनों जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी भारत के पास कम हैं. इस बारे में उन्होंने कहा,

"हार्दिक और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) में मैं तुलना नहीं करना चाहता. दोनों की क्षमताएं अलग हैं. इस नए प्लेयर को अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस करना होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुताबिक उसे एक्सपीरियंस भी हासिल करना है. साथ ही उसमें सुधार की भी जरूरत है. मैं ये नहीं कहना चाहता कि वह पंड्या का रिप्लेसमेंट हैं. हमारे पास पंड्या और वेंकटेश की काबिलियत के ऑलराउंडर काफी कम हैं. इससे कप्तान और कोच को विकल्प मिलते हैं. युवा खिलाड़ी को हमें डेवलप करना जरूरी है क्योंकि उसके जैसा कोई नहीं दिख रहा है."

Venkatesh iyer Chandrakant Pandit