India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इन दो खिलाड़ियों का चुना जाना तय, वनडे टीम में हो सकते हैं शामिल? 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए  (South Africa Tour) भारतीय सेलेक्टर्स टीम का ऐलान कर सकते हैं. जिसमें युवाओं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में  कई यंग प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिन पर भारतीय सेलेक्टर्स की नजर है.

ये देखा जाना बाकी है कि सेलेक्टर्स भारत और दक्षिण अफ्रीकी (India vs South Africa) के बीच 50 ओवर की सीरीज के लिए बायो-बबल और वर्कवोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए कितने खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेंगे.ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को  साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना जा सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर पर है सेलेक्टर्स की नज़र

India vs South Africa सीरीज से पहले कई खिलाड़ी फिटनेस से जूश रहे हैं. रवींद्र जडेजा और हार्दिका पांड्या इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहा हैं. अगर ऐसे में इनकी वापसी नहीं होती तो यंग प्लेयर्स को चुना जाना लगभग तय है. 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया है. लेकिन अभी पूरी टीम का ऐलान होना बाकी है. जिसमें कई नये चेहरों को मौका दिया जा सकता हैं. जिसमें सबसे आगे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और  वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम सबसे आगे चल रहा हैं.

विजय हजारे ट्राफी में ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर ने मचाया धमाल

Ruturaj-Gaikwad Ruturaj-Gaikwad

विजय हजारे ट्राफी में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) का बल्ले ने जमकर रन बरसायें. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई धमाकेदार पारियां खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने तीन शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. गायकवाड़ और अय्यर ने अब तक  3 और 2 शतक लगाए हैं. अय्यर ने इस दौरान कुछ विकेट भी चटकाए हैं, जिससे ये साफ हो जाता है कि वह टीम के मेन ऑलराउंडर के तौर पर फिलहाल हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं.

युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) भी लगातार गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेंकटेश अय्यर साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जाना तय माना जा रहा हैं. भारतीय टीम में केएल राहुल और रोहित शर्मा की मौजूदगी में अय्यर का ओपन कर पाना तो मुश्किल है, लेकिन अय्यर 5वें नंबर परा बल्लेबाजी कर एक ऑलाउंडर की भूमिका अदा कर सकते हैं.

Venkatesh Iyer Venkatesh Iyer

ऋतुराज गायकवाड़ शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहले ही भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी दावेदारी ठोंक चुके हैं.भारतीय सेलेक्टर्स के लिए आगामी India vs South Africa सीरीज से पहले वनडे टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की विजय हजारे ट्रॉफी में खराब लय चिंता का सबब हो सकती है.

india vs south africa Venkatesh iyer Ruturaj Gaikwad