Virat Kohli के बाद इन 2 खिलाड़ियों में से किसी को बनाना चाहिए कप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने दी काम की सलाह

Published - 18 Jan 2022, 10:28 AM

VIDEO: बीच मैदान झुलझुला गए Stuart Broad, विराट कोहली की तरह ब्रॉडकास्टर्स पर निकालने लगे गुस्सा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई (BCCI) काफी चिंता में आ गयी है. बोर्ड के पास टेस्ट की कप्तानी के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन उन्हें इनमें से किसी एक को चुनना है. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इसी बीच टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए जाने की तैयारी चल रही हैं. इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengaskar) ने भी अपनी राय दी है.

रोहित या अश्विन को मिलनी चाहिए जिम्मेदारी

Rohit Sharma

विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से कई सारे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का अगला नया कप्तान बनाये जाने को लेकर अपनी-अपनी राय दी है. कुछ लोग रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के अनुभव को तरजीह दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग युवा जोश के साथ जाने की सलाह दे रहे हैं.

इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर दीलीप वेंगसरकर (Dilip Vengaskar) ने भी अपनी राय दी है. वेंगसरकर का मानना है कि अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) में से ही किसी एक को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए.

युवा खिलाड़ियों को तैयार होने दिया जाना चाहिए

Virat Kohli

एक अंग्रेज़ी अखबार को दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengaskar) ने बताया कि विराट (Virat Kohli) के बाद मौजूदा वक्त में गैप को खत्म करने के लिए रोहित या अश्विन को ही कप्तान बनाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य के कप्तान को तैयार किया जा सके. क्योंकि अभी आपको एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जिसके पास अनुभव है. उन्होंने कहा,

ऋषभ पंत, केएल राहुल या श्रेयस अय्यर को अभी एक साल का वक्त दिया जाना चाहिए और उन्हें तैयार होने दिया जाना चाहिए. ऋषभ पंत ने खुद को साबित जरूर किया है, लेकिन अभी उन्हें अपने शॉट सिलेक्शन पर काम करना होगा. अगर आपको इनमें से किसी को तैयार करना है, तो उसे व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी दी जा सकती है. साथ ही टेस्ट में उप-कप्तान बनाया जा सकता है, ताकि जिम्मेदारी आने से पहले वह स्थिर हो सकें.

रोहित शर्मा हैं प्रबल दावेदार

Ajinkya-Rahane-Rohit-Sharma-and-Virat-Kohli

विराट (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अनुभव को देखते हुए उन्हें ही टेस्ट टीम का भी अगला कप्तान बनाया जा सकता है. इस समय टेस्ट टीम की कप्तानी के दो स्वाभाविक दावेदार रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं. रोहित 35 साल के होने वाले हैं और हर साल फिटनेस की वजह से किसी ना किसी सीरीज से बाहर रहे हैं. लेकिन रहाणे के खिलाफ उनका पलड़ा भारी है. इसकी वजह यह भी है कि वे वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं. अजिंक्य रहाणे तकरीबन 34 साल के हैं और प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.