VEL vs TBL: 16 रनों से हारकर भी फाइनल में पहुंची वेलोसिटी, किरण नवगिरे की पारी बनी संकट मोचन

Published - 26 May 2022, 05:39 PM

VEL vs TBL - Kiran Navgire

VEL vs TBL: आज यानी गुरुवार की रात को विमेंस टी20 चैलेंज 2022 के तीसरे मैच में वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भिड़ी थी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर ट्रेलब्लेजर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था।

जहां स्मृति मंधाना की टीम ने 190 रन बनाए थे और वेलोसिटी को 191 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए दीप्ति शर्मा की टीम सिर्फ 174 रन ही बना पाई। लेकिन बेहतर नेटरनरेट के चलते वेलोसिटी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

मेघना और जेमिमा की बदौलत TBL ने बनाए 190 रन

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने सिर्फ 13 रनों के स्कोर पर अपनी कप्तान स्मृति मंधाना का विकेट गंवा दिया था। इस मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रॉडरिज ने सब्बिनेनी मेघना के साथ जवाबी हमले करने शुरू कर दिए। खासकर मेघना ने अपने पहले विमेंस टी20 चैलेंज के मैच में आक्रमक रवैया अपनाते हुए गेंदबाजों को रिमांड में लेना शुरू कर दिया था।

अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाते हुए मेघना ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। 15वें ओवर में उन्होंने स्नेह राणा को अपना विकेट गंवाया। मेघना के आउट होने तक उनके और जेमिमा के बीच 113 रनों की साझेदारी हो गई थी। इसके बाद 17वें ओवर में जेमिमा भी 44 गेंदों में 66 रन बना कर आउट हुई। अंत में अनुभवी हैली मैथ्यूज और डंकली ने विस्फोटक अंदाज में क्रमर्श: 27 और 19 रन बनाए। जिसके तहत ट्रेलब्लेजर्स ने 190 रनों का हासिल किया।

शफाली और यास्तिका ने VEL को दिलाई आक्रमक शुरुआत

वहीं 191 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी को सलामी जोड़ी शफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी। जिसमें से शफाली वर्मा ने तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए चौके और छक्कों की बरसात कर दी थी। हालांकि आक्रमक रूप से खेलने को देखते हुए ये साझेदारी ज्यादा बड़ी नहीं हो पाई।

यास्तिका भाटिया 36 रन के संयुक्त स्कोर पर 19 रन का योगदान देकर आउट हुई थी। इसके अगले ही ओवर में शफाली वर्मा भी 15 गेंदों में 29 रन बनाए। 2 विकेट गिरने के बवाजूद पावरप्ले के भीतर ही वेलोसिटी का स्कोर 68 तक पहुंच गया था।

VEL vs TBL: किरण नवगिरे की पारी ने वेलोसिटी को फाइनल में पहुंचाया

दोनों सलामी बल्लेबाजो के विकेट गिरने के बाद वेलोसिटी VEL vs TBL मैच के रनचेज में पिछड़ती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आई किरण नवगिरे ने अपने ऊपर दबाव आने ही नहीं दिया। लौरा वॉलवार्ड ने भी उनका बखूबी साथ दिया दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई थी। 11वें ओवर में लौरा का विकेट गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज किरण का साथ देने में कामयाब नहीं हुई, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा क्रमश: 2 और 11 रन बना कर पवेलियन लौट चुकी थी।

अंत में किरण नवगिरे भी 33 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुई, इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका। जिसके चलते वेलोसिटी सिर्फ 174 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद भी ट्रेलब्लेजर्स फाइनल में नहीं पहुंच पाई है, क्योंकि खराब नेट रनरेट की वजह से उन्हें वेलोसिटी को 158 रनों पर रोकना था। अब इन दोनों टीमों के अंक बराबर है लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते वेलोसिटी फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

Tagged:

VEL vs TBL WT20 Challenge VEL vs TBL Update VEL vs TBL latest News VEL vs TBL Latest VEL vs TBL