इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को असली मर्द मानती है भारतीय एक्ट्रेस, खुद किया था खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Veena Malik

Veena Malik: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस जाहिदा मालिक उर्फ Veena Malik के रिलेशनशिप के खूब चर्चे रहे थे। वीना मालिक भारतीय टेलिविज़न के प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बोस सीजन 4 में भी नजर आ चुकी है। Veena Malik अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। वीना ने अपने एक इंटरव्यू में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के साथ बीते लम्हे याद किए और उन्होंने साथ ही मोहम्मद को लेकर कुछ बातें भी बताई।

मोहम्मद आसिफ असली मर्द हैं: Veena Malik

veena malik

Veena Malik ने अपने इंटरव्यू में मोहम्मद आफिस के बारे में  बताते हुए कहा कि  मोहम्मद आसिफ ने उनके पैरों की मसाज की थी। एक इंटरव्यू में वीना मलिक ने मोहम्मद आसिफ के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए कहा था कि मोहम्मद आसिफ क्रिकेट खेलने से ज्यादा बेहतर मसाज करते थे। वीना मलिक ने कहा था,

'आसिफ क्रिकेट की बजाय पांव के मसाज करने की कला में अधिक माहिर थे। मोहम्मद आसिफ मेरे लिए असली मर्द थे। मैं खासतौर उन लम्हों को याद करती हूं, जब आसिफ मेरी फुट मसाज किया करते थे। मैं कई बार यह सोचती थी, कि वो क्रिकेटर से ज्यादा बेहतर फुट मसाजर थे।' मैच फिक्सिंग घोटाले में आसिफ का नाम सामने आने के बाद वीना ने आसिफ से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। लेकिन अब लगता है कि वो आसिफ के साथ की हर बीती बात को भूल गई हैं और फिर से इमोशनल हो गई हैं।

क्या थी Veena Malik के मोहम्मद आसिफ से अलग होने का कारण

Veena Malik

अगस्त 2010 में लॉर्ड्‍स क्रिकेट टेस्ट में तीन क्रिकेटरों ने सट्‍टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी और यह स्टिंग ऑपरेशन 'न्यूज ऑफ वर्ल्ड' के रिपोर्टर ने किया था। इस पूरे मामले में स्पॉट फिक्सिंग की सभी बातें कैमरे में कैद हुई थी। मैच के एक दिन पहले एक-एक नो बॉल कब फेंकी जाएगी। इसके लिए आरोपी क्रिकेटरों ने मोटी रकम ली थी। इस टेस्ट मैच में कप्तान सलामान बट्ट के इशारे पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने क्रमश: एक और दो नो बॉल फेंकी थी।

पाकिस्तान के उस समय के कप्तान सलमान बट, आमिर और मोहम्मद आसिफ को इंग्लैंड दौर पर फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद 2011 में आईसीसी ने 5 साल के लिए निलंबित कर दिया था। आमिर के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और तत्कालीन कप्तान सलमान बट्ट को वर्ष 2010 के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार देते हुए ब्रिटेन की एक अदालत ने नवंबर 2011 में जेल की सजा सुनाई थी। मोहम्मद आमिर को लगभग आधे साल तक हवालात में रहना पड़ा था।

Pakistani Cricketer