IPL 2022 का आगाज होने जा रहा है और इस बार ये टूर्नामेंट पूरे 2 महीनों तक चलेगा. लेकिन, उससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फैंस को अपनी कप्तानी से इस्तीफा देकर निराश कर दिया है. सीएसके टीम के चाहने वालों की कमी नहीं है और इसकी सबसे बड़ी वजह खुद एमएस धोनी ( MS Dhoni) ही हैं. इस टूर्नामेंट के शुरूआती सीजन से ही वो सीएसके की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन, इस बार उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को जडेजा के हाथों में सौंप दी है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत से उन्हें लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसमें माइकल वॉन का भी नाम शामिल है.
सीएसके के पूर्व कप्तान को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया
दरअसल इस सीजन का पहला मुकाबला 26 मार्च को सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी छोड़ते हुए जडेजा को ये जिम्मेदारी सौंपर दी है. इस साल जड्डू को चेन्नई ने 16 करोड़ की मोटी रकम पर रिटेन किया था. हालांकि धोनी के इस तरह से मेजबानी छोड़ने के बाद जहां वसीम जाफर मीम्स के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए नजर आए तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Michael Vaughan ने शब्दों के जरिए बड़ी बात कही.
इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने भी एक ऑफिशियल ट्वीट करते हुए लिखा, मैनें कभी नहीं सोचा था कि धोनी मिलियन सालों तक इस टीम की कप्तानी छोड़ेंगे. इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजियों ने भी जड्डू को बधाई देते हुए पूर्व कप्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
MS Dhoni को लेकर इन खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
MS Dhoni leaving CSK captaincy and continuing as a player: #IPL2022 pic.twitter.com/auPPAtvxM3
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 24, 2022
Can think of a better replacement skipper for MS Dhoni than the Rockstar @imjadeja !! #IPL2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 24, 2022
It's been a pleasure, MS Dhoni (C). 💛💗 pic.twitter.com/lNP2eMHdqf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2022
#MSDhoni quits as captain never in a million years did i think it was possible! What a leader @msdhoni has been and what a legacy he leaves for @imjadeja to carry the baton of the best team in the Ipl by a mile @ChennaiIPL!
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) March 24, 2022
We use the expression "end of an era" very loosely sometimes. But Dhoni giving up the captaincy of @ChennaiIPL is truly the end of an era for all those loyal fans with whom he forged a relationship of the kind very few have.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2022
Congratulations on a legendary tenure as captain of CSK, @msdhoni! 🙌🏻
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 24, 2022
Can’t wait to see this bromance on the field soon. 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #RCB #WeAreChallengers #IPL2022 #MSDhoni pic.twitter.com/XbH6ir91C8
Timing has always been the key for MS. Well done on your leadership and mind blowing results over the years for CSK. Would like to see him finish on a high.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 24, 2022