आईपीएल (IPL) में चार फ्रेंचाइजियों के कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वर्तमान संस्करण को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. वैसे अभी सीजन के बाकी मैच कब और कहां करवाए जाएंगे. इस पर फैसला नहीं लिया गया है. आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में सबसे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वारियर (Sandeep Warrier) कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से इन दोनों को क्वारनटीन कर दिया गया था.
वरुण और संदीप घर हुए रवाना
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और सन्दीप वारियर के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद से दोनों को ही इलाज के साथ ही क्वारनटीन कर दिया गया था. वैसे आपको बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को क्वारनटीन हुए 10 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. जिसके बाद अब दोनों ही अपने घर को लौट चुके हैं. यही नहीं घर जाने के बाद भी कोलकाता की फ्रेंचाइजी इनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखेगी. जिससे दोनों खिलाड़ियों और उनके परिवार को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो सके.
Varun Chakravarthy गए थे बायोबबल से बाहर
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) ने अपने कंधे की चोट का स्कैन करवाने के लिए ग्रीन चैनल के माध्यम से बायो बबल छोड़ा था. जिसके लिए उन्हें बायो बबल छोड़ना पड़ा था. इसी वजह से हो सकता है कि वो किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गए होंगे. वरुण के सम्पर्क में आने के बाद संदीप वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.
कोरोना के डर से पांच खिलाड़ी छोड़ चुके थे आईपीएल
भले ही बीसीसीआई ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद आईपीएल को स्थगित कर दिया हो, लेकिन इस बीमारी के डर से पहले ही पांच खिलाड़ी आईपीएल छोड़ कर लौट चुके थे. राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाय और लियाम लिविंगस्टोन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एडम जंपा और केन रिचर्डसन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन भी निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल छोड़ चुके थे. जबकि कोरोना से पूरी तरह से बचने के लिए सभी फ्रेंचाईजियां बायो बबल का सहारा ले रही थीं. बावजूद इसके खिलाड़ियों के संक्रमित होने का करण किसी को सही से नहीं पता.