IPL 2021: 10 दिन का क्वारनटीन पूरा होने के बाद वरुण चक्रवर्ती और संदीप घर रवाना, मेडिकल टीम की रहेगी नजर

Published - 11 May 2021, 12:40 PM

18 साल के सुपरस्टार पर IPL 2022 में लग सकती है करोड़ों की बोली, ऑक्शन में नाम आते ही 5 टीमों के बीच...

आईपीएल (IPL) में चार फ्रेंचाइजियों के कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वर्तमान संस्करण को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. वैसे अभी सीजन के बाकी मैच कब और कहां करवाए जाएंगे. इस पर फैसला नहीं लिया गया है. आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में सबसे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वारियर (Sandeep Warrier) कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से इन दोनों को क्वारनटीन कर दिया गया था.

वरुण और संदीप घर हुए रवाना

corona positive

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और सन्दीप वारियर के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद से दोनों को ही इलाज के साथ ही क्वारनटीन कर दिया गया था. वैसे आपको बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को क्वारनटीन हुए 10 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. जिसके बाद अब दोनों ही अपने घर को लौट चुके हैं. यही नहीं घर जाने के बाद भी कोलकाता की फ्रेंचाइजी इनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखेगी. जिससे दोनों खिलाड़ियों और उनके परिवार को किसी भी तरह की तकलीफ ना हो सके.

Varun Chakravarthy गए थे बायोबबल से बाहर

Varun Chakraborty)

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) ने अपने कंधे की चोट का स्कैन करवाने के लिए ग्रीन चैनल के माध्यम से बायो बबल छोड़ा था. जिसके लिए उन्हें बायो बबल छोड़ना पड़ा था. इसी वजह से हो सकता है कि वो किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गए होंगे. वरुण के सम्पर्क में आने के बाद संदीप वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.

कोरोना के डर से पांच खिलाड़ी छोड़ चुके थे आईपीएल

leave ipl

भले ही बीसीसीआई ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद आईपीएल को स्थगित कर दिया हो, लेकिन इस बीमारी के डर से पहले ही पांच खिलाड़ी आईपीएल छोड़ कर लौट चुके थे. राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाय और लियाम लिविंगस्टोन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एडम जंपा और केन रिचर्डसन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन भी निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल छोड़ चुके थे. जबकि कोरोना से पूरी तरह से बचने के लिए सभी फ्रेंचाईजियां बायो बबल का सहारा ले रही थीं. बावजूद इसके खिलाड़ियों के संक्रमित होने का करण किसी को सही से नहीं पता.

Tagged:

कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल 2021 कोरोना वायरस वरुण चक्रवर्ती
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.