टीम इंडिया के लिए कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे वरुण चक्रवर्ती, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Published - 02 Jul 2025, 01:02 PM | Updated - 02 Jul 2025, 01:03 PM

Table of Contents
Varun Chakravarthy: टेस्ट क्रिकेट में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेंट को लेकर कहा कि युवाओं को टेस्ट में सही तरह से खेल दिखाना चाहिए, टेस्ट की अपनी एक खास जगह है। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे भारतीय गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं, जोकि खुद कहता है कि वो टेस्ट नहीं खेल सकता है।
ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने स्पिन से विरोधियों को धाराशाई करने वाले वरुण चक्रवर्ती हैं। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का कहना है कि वो टीम इंडिया के लिए कभी टेस्ट नहीं खेला पाएंगे। इसके पीछे की वजह भी गेंदबाज ने खुद ही बताई है। जिसे सुनने के बाद फैंस निराश हो गए हैं।
टीम इंडिया का जुलाई महीने का शेड्यूल आया सामने, खेले जाएंगे कुल 11 मुकाबले
Varun Chakravarthy नहीं खेल पाएंगे टेस्ट क्रिकेट!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। लेकिन इंग्लैंड सीरीज में गेंदबाज को मौका नहीं मिला है। इसकी वजह का खुलासा खुद वरुण चक्रवर्ती ने किया है।
उनका कहना है कि उनका बॉलिंग एक्शन टेस्ट के लिए पर्याप्त नहीं है। एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कहा है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी है, लेकिन वो ये खेल नहीं खेल पाएंगे।
वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि "मेरा गेंदबाजी एक्शन बहुत हद तक किसी मीडियम पेस गेंदबाज जैसा है। टेस्ट क्रिकेट में आपको निरंतर 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं। चूंकि मैं तेज रफ्तार से स्पिन गेंदबाजी करता हूं और ज्यादा से ज्यादा 10-15 ओवर ही बॉलिंग कर सकता हूं। मगर यह रेड बॉल क्रिकेट के लिए पर्याप्त नहीं है, जहां आपको प्रतिदिन 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है।"
एजबेस्टन टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 48 खिलाड़ियों की हुई चांदी
तेज गेदबाजी से Varun Chakravarthy का करियर हो सकता था बर्बाद
वरुण चक्रवर्ती ने अपनी बातचीत में ये भी बताया कि उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज ही अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन साल 2017 में उन्हें घुटने में चोट आई थी। जिससे उबरने के लिए खिलाड़ी ने स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत की थी। अगर वो तेज गेंदबाजी जारी रखते तो उनका करियर भी अटका रह सकता था। गेंदबाज ने कहा था कि
"अगर मैंने तेज गेंदबाजी करनी जारी रखी होती तो मेरा करियर वहीं पर अटका रह जाता"। दरअसल, तमिलनाडु की पिचों पर गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती और स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। यही कारण है कि तमिलनाडु से बहुत कम तेज गेंदबाज उभर कर आते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चमके थे Varun Chakravarthy
वरुण चक्रवर्ती को सिर्फ एक वनडे खेलने के अनुभव के साथ गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में जगह दी थी। लेकिन बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 में स्थान मिला, जहां पर वरुण ने अपना करिश्मा दिखाया और 5 विकेट लेकर विरोधी टीम को धाराशाई कर दिया। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अहम विकेट हासिल किए। फिर फाइनल में एक बार फिर से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चमके और दो विकेट फाइनल में निकालकर टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के करियर के बारे में बात करें, तो 4 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में खिलाड़ी ने 10 और टी-20 इंटरनेशनल में 33 विकेट अपने नाम किए हैं। लिस्ट ए के 27 मैचों में खिलाड़ी ने 79 विकेट झटके हैं। वहीं, आईपीएल में वो 84 मैच खेलकर 100 विकेट अपने नाम करने का कारनामा हासिल कर चुके हैं। लेकिन टेस्ट खेलना खिलाड़ी के लिए सपने का बराबर कहा जा सकता है।
प्रारूप | मैच | विकेट (गेंदबाजी) |
IPL | 84 | 100 |
T20Is | 18 | 33 |
ODI | 4 | 10 |
लिस्ट ए | 27 | 69 |
T20 | 119 | 155 |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर