वरुण चकवर्ती की सरप्राइज एंट्री, हर्षित राणा को भी मौका, इंग्लैंड सीरीज के लिए नई टीम का चयन

Published - 06 Feb 2025, 04:29 AM

Team India, IND vs ENG , BCCI

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज कल यानी 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे नागपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई टीम की घोषणा कर दी है। मुकाबला शुरू होने से पहले 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कई चेंजेस किये गए हैं। वरूण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की किस्मत चमक गई है और क्या कुछ बदलाव हुए हैं, जानेंगे इस रिपोर्ट में....?

IND vs ENG सीरीज के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड

Shubman Gill ODI Captain

दरअसल, वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले बीसीसीआई ने वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के (IND vs ENG) खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया। आपको बता दें कि वरुण ने टी20 सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट लिए। इतना ही नहीं, वापसी के बाद से उन्होंने जितने भी टी20 मैच खेले हैं, उनमें उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। साथ ही, उन्होंने विजय हजारी ट्रॉफी में भी अच्छा खेल दिखाया। जिसके चलते उन्हें वनडे के लिए कॉल आया।

वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की एंट्री

अब पूरी संभावना है कि वरुण चक्रवर्ती वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। सिर्फ वरुण ही नहीं बल्कि हर्षित राणा को भी बीसीसीआई ने इंग्लैंड के (IND vs ENG) खिलाफ वनडे सीरीज के चलते टीम इंडिया में शामिल किया है। आपको बता दें कि अजीत अगर ने पहले ही बता दिया था कि अगर जसप्रीत बुमराह चोटिल होते हैं तो हर्षित राणा इंग्लैंड सीरीज में पहले मैच में खेलेंगे। हर्षित ने इंग्लैंड के लिए टी20 डेब्यू भी किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही तीन विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही उनका इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध हो गया है। वहीं अगर उनकी हालिया रिपोर्ट की मानें तो अब शायद ही वह पूरी तरह से फिट हो पाएंगे, जिसके चलते इस बात की पूरी संभावना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पूरी चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया में बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़िए: वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! स्क्वॉड में 7 तगड़े ऑलराउंडर को किया शामिल

Tagged:

team india bcci Ind vs Eng