विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में ज़ोरदार वापसी करेगा, KKR का ये घातक गेंदबाज़, IPL 2023 में मचा रहा है कोहराम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में ज़ोरदार वापसी करेगा, KKR का ये घातक गेंदबाज़, IPL 2023 में मचा रहा है कोहराम

आईपीएल 2023 में इस साल भारतीय गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा है. इस साल भारतीय गेंदबाज़ दुनिया की सबसे बड़ी लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आने वाला वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है ऐसे में केकेआर का एक फिरकी गेंदबाज़ विश्व कप 2023 में शानदार वापसी कर सकता है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होकर विरोधियों को अपने जाल में फंसा सकता है. यह गेंदबाज़, अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के लिए दावा ठोक चुका है.

वरुण चक्रवर्ती मचा रहे हैं कोहराम

publive-image

केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ता इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाया है. अब तक खेले गए 11 मैच में 7.85 के इकॉनमी रेट के साथ वह 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वरुण ने अबतक 19.24 की औसत के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 327 रन खर्च किए हैं. विश्व कप 2023 के लिए सिलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते हैं. वहीं वरुण भी ज़ोरदार वपसी करने के लिए तैयार हैं.

टी-20 विश्व कप में मिला था मौका

publive-image

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को साल 2021 में हुए टी-20 विश्व कप में मौका मिला था. लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. फिलहाल उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इस लिहाज़ से वह आने वाले वनडे World Cup 2023 में ज़ोरदार वापसी कर सकते हैं. बहरहाल ये आने वाला समय बताएगा कि सिलेक्टर्स, वरुण पर भरोसा करते हैं या नहीं.

प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई है केकेआर

publive-imageइस बार केकेआर कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई हैं. टीम ने 11 मैच खेले हैं जिसमें केकेआर कुल 5 मुकाबले को अपने नाम कर पाई है. केकेआर अपना आने वाला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने घर में खेलेगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. वहीं राजस्थान रॉयल्स भी इस मैच को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी. यह मुकाबला प्लेऑफ की रेस में दोनो टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद इन 3 खिलाड़ियों की T20 टीम में वापसी नामुमकिन, कटा चुके हैं टीम इंडिया की नाक

kkr Varun Chakaravarthy World Cup 2023 IPL 2023 ICC ODI World Cup 2023