चैंपियंस ट्रॉफी टीम 2025 में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री, ये खिलाड़ी होगा बाहर! देखें 15 सदस्यीय स्क्वाड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025के शुरू होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव हो सकता है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Varun Chakraborty , team india ,  Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025के शुरू होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव हो सकता है। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में शामिल हो सकते हैं। लेकिन वो किसकी जगह लेंगे ये भी बड़ा सवाल है। तो आइए आपको बताते हैं..?

Champions Trophy 2025 में शामिल हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती

  Gautam Gambhir, Varun Chakravarthy , Team India

दरअसल, टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। इस दौरान जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली, जो फिलहाल पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन उनका खेलना उनकी फिटनेस पर आधारित था। चयनकर्ताओं ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि बुमराह के आराम करने पर हर्षित राणा को तीसरे खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। अब सीरीज शुरू होने से 2 दिन पहले भारतीय बदलाव करने वालों ने वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दिया है।

वॉशिंगटन सुंदर का कट सकता है पत्ता  

वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल हो गए हैं। उनके शामिल होने से इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें आईसीसी ईवेंट के लिए टीम में भी शामिल किया जा सकता है। अब यह तय है कि अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह हर्षित राणा लेंगे। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट के लिए वरुण के टीम इंडिया में आने से सवाल उठता है कि कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा। मौजूदा टीम को देखें तो वॉशिंगटन सुंदर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर किया जा सकता है।

वॉशिंगटन सुंदर की फॉर्म खास नहीं  

वॉशिंगटन सुंदर को बाहर करने की सबसे बड़ी वजह उनकी हालिया फॉर्म है, जो बेहद खराब है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर करने की दूसरी वजह ऑफ स्पिन गेंदबाजी है। दरअसल, ऑफ स्पिनर गेंदबाजी इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में ज्यादा कारगर नहीं है।

इस स्टाइल वाले गेंदबाज अक्सर वनडे क्रिकेट में ज्यादा रन लुटाते हैं, जबकि रिस्ट स्पिनर ज्यादा कारगर साबित होते हैं। यही वजह है कि वॉशिंगटन के ऊपर वरुण को मौका दिया जा सकता है। वरुण की फॉर्म भी हाल ही में काफी अच्छी रही है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए बदलाव के बाद ऐसा हो सकता है 15 सदस्यीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह (चोटिल होने के बाद बाहर होंगे) /हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में तिलक वर्मा का तूफान, 24 गेंदों में बनाए 116 रन, गेंदबाजों की उड़ी धज्जियां!

team india Champions trophy 2025 Varun Chakraborty