आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राईडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच केला गया। यहब मुकाबला कोलकाता के हॉमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही। टीम के धुरंधर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन इस मुकाबले में नहीं चल सके और अपना विकेट सस्ते में देकर चलते बने। उनकी इस विकेट पर काफी ज्यादा विवाद बना रहा। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।
सस्ते में आउट हुए लियाम लिविंगस्टोन
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने 3 खिलाड़ियों का विकेट गवां दिया था। वहीं इस मुकाबले में अनुभवी विस्कोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके और सस्ते में अपना विकेट को कर वापसी पवेलियन लौटे। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में पारी का 6वां ओवर चल रहा था।
इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती के हाथ में थी। तभी उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर लियाम को एलबीडब्लू आउट किया। हालांकि, उन्होंने इस फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यु लिया। जहां उन्हें आउट ही करार दिया गया। उनके आउट होने से जहां एक तरफ वरूण खुश नजर आ रहे थे। वहीं शिखर धवन उनके डिस्मिसल से काफी ज्यादा निराश होते हुए कैमरे में कैद हुए।
यहां देखें वीडियो -
लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल पाए बड़ी पारी
पंजाब किंग्स को दो झटके महज 4 ओवर में 29 रन पर लग गए थे। प्रभसिमरन इस मुकाबले में केवल 12 रन ही बना सके थे। वहीं मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में शामिल हुए भानुका राजपक्षे अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, वो भी बिना कुच किए ही अपना विकेट गवां के चले गए। उन्होंने आउट होने से पहले 9 गेंदो में 15 रन की पारी खेली।