Varun Chakravarthy Biography: वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां

Published - 05 Aug 2024, 12:05 PM | Updated - 06 Aug 2025, 03:56 PM

Varun Chakravarthy Biography

Table of Contents

वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय (Varun Chakravarthy Biography In Hindi):

वरुण चक्रवर्ती भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्हें 'मिस्ट्री स्पिनर' के नाम से भी जाना जाता हैं. वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेलते हैं. वह एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं और अपनी स्पिन गेंदबाजी में ढेर सारी वैरिएशन के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. जुलाई 2021 में, वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.

वरुण चक्रवर्ती का जन्म और परिवार (Varun Chakravarthy Birth and Family):

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती का जन्म 29 अगस्त 1991 को बीदर, कर्नाटक में हुआ था. उनका पूरा नाम वरुण चक्रवर्ती विनोद है. वरुण चक्रवर्ती के पिता का नाम C.V. विनोद चक्रवर्ती है, जो की BSNL में कार्यरत हैं. जबकि उनकी मां मालिनी चक्रवर्ती, एक गृहणी हैं. वरुण की एक बड़ी बहन है, जिनका नाम वन्दिता चक्रवर्ती है. दिसंबर 2020 में, वरुण चक्रवर्ती ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर से शादी कर ली.

वरुण चक्रवर्ती बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Varun Chakravarthy Biography and Family Details):

वरुण चक्रवर्ती का पूरा नामवरुण चक्रवर्ती विनोद
वरुण चक्रवर्ती का डेट ऑफ बर्थ29 अगस्त 1991
वरुण चक्रवर्ती का जन्म स्थानबीदर, कर्नाटक, भारत
वरुण चक्रवर्ती की उम्र32 साल
वरुण चक्रवर्ती की भूमिकालेग स्पिन गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती के पिता का नामC.V. विनोद चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती की माता का नाममालिनी चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती की बहन का नामवन्दिता चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती की वैवाहिक स्थितिविवाहित
वरुण चक्रवर्ती की पत्नी का नामनेहा खेडेकर

वरुण चक्रवर्ती का लुक (Varun Chakravarthy Looks):

रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन70 किलोग्राम

वरुण चक्रवर्ती की शिक्षा (Varun Chakravarthy Education):

वरुण चक्रवर्ती की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई के केंद्रीय विधालय CSRI और फिर सेंट पैट्रिक एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की. वरुण पढ़ाई में काफी होनहार थे और उन्हें पढ़ाई करना पसंद ता. इसलिए उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद SRM यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु से आर्किटेक्चर में स्नातक किया.

वरुण चक्रवर्ती का शुरुआती करियर (Varun Chakravarthy Early Career):

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती ने साल 2015 में क्रॉमबेस्ट क्रिकेट क्लब के लिए एक मीडियम फास्ट बॉलर के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. दुर्भाग्य से एक मैच के दौरान वरुण के घुटने में चोट लग गई, जिसके बाद वह करीब छह महीने तक खेल से दूर रहे. कुछ समय बाद उन्होंने एक स्पिनर के रूप में वापसी की और चौथे डिवीजन में जुबली क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया. उन्हें तमिलनाडु की कराईकुडी कलई टीम में भी नामित किया गया. हालांकि, वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

वरुण चक्रवर्ती 2018 में तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सीकेम मदुरै पैंथर्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में नौ विकेट लिए और 240 गेंदों में से 125 डॉट गेंदें फेंकी. इसके बाद उन्हें तमिलनाडु की सीनियर टीम में शामिल किया गया.

वरुण चक्रवर्ती का घरेलू क्रिकेट करियर (Varun Chakravarthy Domestic Cricket Career):

वरुण चक्रवर्ती को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए लिस्ट ए में डेब्यू करने का मौका मिला और 20 सितंबर 2018 को हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वरुण 9 मैचों में 22 विकेट के साथ टूर्नामेंट में तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. अगले महीने, चक्रवर्ती ने 12 नवंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. हालांकि, यह उनका एकमात्र रणजी मैच है, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती अब तक 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 4.25 के इकोनॉमी रेट 41 विकेट ले चुके हैं.

वरुण चक्रवर्ती का आईपीएल करियर (Varun Chakravarthy IPL Career):

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

वरुण चक्रवर्ती को 2019 आईपीएल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. उन्होंने 27 मार्च 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया, जिसमें वह एक विकेट लेने में सफल रहे. हालांकि, उन्होंने अपने पहले ओवर में 25 रन लुटाए, जो कि आईपीएल में डेब्यू पर किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे अधिक रन हैं. इसके बाद उन्हें 2020 आईपीएल नीलामी से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया. वरुण चक्रवर्ती को 2020 आईपीएल नीलामी में केकेआर ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

24 अक्टूबर 2020 को, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला पांच-विकेट-हॉल हासिल किया. 2020 सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 6.84 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए. वरुण 2021 आईपीएल में 18 विकेट के साथ केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 2022 सीजन के लिए वरुण की फीस 4 से 8 करोड़ रुपये कर दी. हालांकि, आईपीएल 2022 वरुण के लिए कुछ खास नहीं रहा और 11 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए.

2023 आईपीएल में, KKR ने उन्हें बरकरार रखा और उनकी फीस 8 करोड़ से 12 करोड़ रुपये कर दी. 2023 आईपीएल में वरुण का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए. केकेआर ने 2024 आईपीएल के लिए रिटेन किया. 2024 सीजन में वरुण चक्रवर्ती ने 15 मैच खेले और 8.04 के इकोनॉमी रेट से 21 विकेट हासिल किए.

वरुण चक्रवर्ती का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Varun Chakravarthy International Cricket Career):

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

अक्टूबर 2020 में, वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नामित किया गया था. हालांकि, चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए. फरवरी 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टी20I टीम में शामिल किया गया था. फिर जून 2021 में, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया. उन्होंने 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और दासुन शनाका के रूप में अपना पहला विकेट लिया.

सितंबर 2021 में, उन्हें 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, वर्ल्डकप में उन्होंने 6 मैच खेले और सिर्फ दो विकेट लिए. तब से वरुण चक्रवर्ती को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है.

वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू (Varun Chakravarthy Debut):

  • टी20I – 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ, कोलंबो में
  • प्रथम श्रेणी – 12-15 नवंबर 2018 को हैदराबाद के खिलाफ, तिरुनेलवेली में
  • लिस्ट ए – 20 सितंबर 2018 को गुजरात के खिलाफ, चेन्नई में
  • आईपीएल – 27 मार्च 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में

वरुण चक्रवर्ती का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Varun Chakravarthy Career Summary):

बॉलिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटऔसतइकोनॉमी रेटसर्वश्रेष्ठ
टी20I (T20I)66132266.005.861/18
प्रथम श्रेणी (FC) 111051105.02.691/105
लिस्ट ए (List A)17176154115.004.255/9
आईपीएल (IPL)707020028324.127.565/20

बैटिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
टी20I (T20I)61000.00.00000
प्रथम श्रेणी (FC)1---------
लिस्ट ए (List A)1710913213.0075.830074
आईपीएल (IPL)701225106.2554.350020

वरुण चक्रवर्ती के रिकॉर्ड्स (Varun Chakravarthy Records List):

  • वरुण चक्रवर्ती 22 विकेट के साथ 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
  • वरुण 2021 आईपीएल में 18 विकेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

वरुण चक्रवर्ती की पत्नी (Varun Chakravarthy Wife):

Varun Chakravarthy's Wife
Varun Chakravarthy's Wife

भारतीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 2020 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ शादी की. शादी से पहले नेहा और वरुण ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. आपको बता दें कि, 10 नवंबर 2022 को इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने आथमैन रखा है.

वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ (Varun Chakravarthy Net Worth):

वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर काफी संघर्ष भरा रहा है, लेकिन वह पैसा कमाने के मामले में किसी से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण चक्रवर्ती के पास लगभग 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वह सालाना करीब 14 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी आय का मुख्य स्रोत आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैच फीस है. वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से प्रत्येक सीजन 12 करोड़ मिलते हैं. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं. वरुण चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ चेन्नई में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.

  • कुल नेटवर्थ – लगभग 50 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 12 करोड़ रुपये

वरुण चक्रवर्ती कार कलेक्शन (Varun Chakravarthy Car Collection):

वरुण चक्रवर्ती को गाड़ी चलाना काफी ज्यादा पसंद है. यही कारण है कि वरुण चक्रवर्ती के कार कलेक्शन में Audi Q3, BMW X1, Lamborghini Huracan और Range Rover जैसी कई शानदार गाड़िया शामिल है.

कार कीमत
Audi Q345 लाख रुपये
BMW X150 लाख रुपये
Lamborghini Huracan4 करोड़ रुपये
Range Rover3.5 करोड़ रुपये

वरुण चक्रवर्ती के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Varun Chakravarthy):

  • भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती का जन्म 29 अगस्त 1991 को कर्नाटक के बीदर में हुआ था.
  • वरुण 13 साल की उम्र में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
  • 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें क्रिकेट में भविष्य नहीं दिख रहा था और आर्किटेक्ट बनने का फैसला किया.
  • आर्किटेक्ट के रूप में 2 साल तक काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और क्रिकेट को करियर के रूप में चुना.
  • 2015 में, वरुण ने क्रॉमबेस्ट क्रिकेट क्लब के लिए एक मध्यम गति गेंदबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया.
  • एक बार क्रॉमबेस्ट क्रिकेट क्लब के लिए एक मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, इसके बाद वह छह महीने तक नहीं खेल सके.
  • इसके बाद उन्होंने एक स्पिनर के रूप में वापसी की और चौथे डिवीजन में जुबली क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया.
  • वरुण चक्रवर्ती को तमिलनाडु की कराईकुडी कलई टीम में भी शामिल किया गया. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका.
  • वरुण चक्रवर्ती 2018 में सुर्खियों में आए, जब उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में सीकेम मदुरै पैंथर्स के लिए खेला, जहां उन्होंने 10 मैचों में नौ विकेट लिए और 240 गेंदों में से 125 डॉट गेंदें डालीं.
  • चक्रवर्ती ने 20 सितंबर 2018 को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
  • चक्रवर्ती ने 12 नवंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
  • दिसंबर 2018 में, वरुण चक्रवर्ती को 2019 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. उन्होंने 27 मार्च 2019 को केकेआर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • 2020 आईपीएल नीलामी में, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • वह 2021 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
  • 2023 आईपीएल सीजन के लिए केकेआर ने उन्हें रिटेन किया और उनकी फीस 12 करोड़ रुपये कर दी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 आईपीएल में बरकरार रखा है.

वरुण चक्रवर्ती की पिछली 10 पारियां (Varun Chakravarthy last 10 Innings):

मैचविकेटप्रारूपतारीख
केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्सटी2019 मई 2024
केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस2/17टी2011 मई 2024
केकेआर बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स3/30टी2005 मई 2024
केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस2/22टी2003 मई 2024
केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स3/16टी2029 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम पंजाब किंग्स0/46टी2026 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम आरसीबी1/36टी2021 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स2/36टी2016 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स1/30टी2014 अप्रैल 2024
केकेआर बनाम सीएसके0/26टी2008 अप्रैल 2024

हमें आशा है कि आपको वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय (Varun Chakravarthy Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.