वरुण चक्रवर्ती बने टीम के नए कप्तान, खुद KKR ने X पर पोस्ट कर किया अधिकारिक ऐलान
Published - 16 Nov 2025, 09:44 AM | Updated - 16 Nov 2025, 09:45 AM
Table of Contents
Varun Chakravarthy: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल है, जिसने अपने कई स्टार्स प्लेयर्स को टीम से आउट कर दिया है।
हालांकि, आईपीएल 2025 में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को टीम में बरकरार रखा है, लेकिन अगले सीजन उनका कप्तान बनना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। दरअसल, सीजन से पहले रहस्यमयी गेंदबाज ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जिसका खुलासा खुद कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करके आधिकारिक ऐलान किया है।
Varun Chakravarthy को बनाया कप्तान
मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर द्वारा जारी की गई रिटेंशन लिस्ट में रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का नाम भी शामिल है। अब चक्रवर्ती को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन वह कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स के नहीं, बल्कि अपनी गृहराज्य टीम तमिलनाडु के बने हैं।
दरअसल, वरुण (Varun Chakravarthy) को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 संस्करण के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को आगामी प्रतियोगिता के लिए बोर्ड ने उप कप्तान बनाया है। बता दें कि, जगदीशन तमिलनाडु टीम में एक अहम खिलाड़ी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं।
KKR ने X पर किया पोस्ट
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को तमिलनाडु क्रिकेट टीम का कप्तान बनने की जानकारी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दी थी। केकेआर ने चक्रवर्ती के नाम स्पेलिंग में ‘’C’’ को हाईलाइट करके ये जानकारी दी थी।
Varun (𝐂)hakaravarthy! 👑💜 pic.twitter.com/er3DLbw4Ie
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 14, 2025
इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें केकेआर का कप्तान बनाया गया है, लेकिन बाद में पता चला था कि उन्हें केकेआर नहीं बल्कि उनकी राज्य टीम तमिलनाडु का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, अगर चक्रवर्ती इस टूर्नामेंट में कप्तानी से टीम प्रबंधन को प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो आईपीएल 2026 के लिए उनके नाम पर विचार विमर्श किया जा सकता है।
रिटेन-रिलीज लिस्ट आते ही सभी 10 IPL टीमों के कप्तान का नाम आया सामने, KKR-CSK का कप्तान चौंकाने वाला
क्या केकेआर की मिल सकती है कप्तानी?
भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस समय काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि तमिलनाडु ने आर. साई किशोर, नारायण जगदीशन, शाहरूख खान और टी20 नटराजन जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को दरकिनार करके वरुण पर यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
अब ऐसे में केकेआर भी आईपीएल 2026 से पहले सबक लेकर उन्हें कप्तान बना सकती है। दरअसल, पिछले सीजन केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने अपना सफल आठवें स्थान पर समाप्त किया था।
ऐसे में इस साल फ्रेंचाइजी नए कप्तान और नई सोच के साथ आगे बढ़ सकती है, जिससे वह अपना आईपीएल का चौथा खिताब जीतने में सफल हो सके। हालांकि, अगर टीम प्रबंधन रहाणे के साथ जाने का फैसला करता है तो इस स्थिति में वरुण (Varun Chakravarthy) को उप कप्तान का पद सौंप जा सकता है, ताकि मुश्किल स्थितियों में वह कप्तान रहाणे को परामर्श देने का कार्य कर सके।
इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर टीम मालिकों ने कर दी सबसे बड़ी गलती, अब भुगतना पड़ेगा IPL 2026 में खामियाजा
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर