वरुण चक्रवर्ती और संजू सैमसन को निकाल फेंका बाहर, केएल की सरप्राइज एंट्री, एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Published - 16 Aug 2025, 03:54 PM | Updated - 16 Aug 2025, 03:59 PM

Varun Chakraborty And Sanju Samson Thrown Out KL Surprise Entry Team India Announced For Asia Cup 1

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल टी-20 फॉर्मेंट में होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेगी। पिछले संस्करण को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था। अब इस बार सूर्या की कप्तानी में टीम जीत के लिए तैयार है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड सामने आ गई है। इस टीम में टी-20 में लगातार टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टीम से बाहर रखा गया है। जबकि लंबे इंतजार के बाद केएल राहुल की टी-20 टीम में वापसी कराई गई है। एशिया कप के लिए कैसी है चुनी गई टीम? जानिए...

Asia Cup 2025 से लिए चुनी गई टीम इंडिया

9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ये टूर्नामेंट खेलने वाली है। जल्द ही चीफ सेलेक्टर्स की ओर से टीम का ऐलान हो सकता है। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम चुन ली है। हरभजन सिंह ने टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी कराई है। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम को लेकर एक बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि

'अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रियान पराग, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह। राहुल एक ऐसा नाम है जो कि मैंने नहीं लिया। लेकिन वो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। क्योंकि मैं बाकी किसी कीपर को नहीं रख रहा हूं। केएल एक विकल्प हो सकते हैं और उनको या पंत में से किसी एक को टीम में रहना चाहिए।'

ये भी पढ़ें- सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), ऋषभ-रिंकू-यशस्वी-केएल बाहर....Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई फाइनल

संजू सैमसन और वरुण को किया Asia Cup 2025 की टीम से बाहर

भारतीय टी-20 टीम में संजू सैमसन लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वो बतौर विकेटकीपर टीम के साथ हैं। लेकिन हरभजन सिंह ने उनको अपनी चुनी टीम से बाहर कर दिया है। उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत के तौर पर एक विकेटकीपर चुनने की बात कही है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी विपक्षी टीमों को धाराशाई करने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी हरभजन सिंह ने टीम से बाहर रखा है।

श्रेयस और रियान को दी Asia Cup 2025 में जगह

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी कराई है। वहीं, युवा बल्लेबाज रियान पराग को भी स्क्वाड में स्थान दिया है। अहम बात ये है कि जसप्रीत बुमराह को भी टीम में स्थान मिला है। जबकि ऐसा कहा जा रहा था कि हरभजन सिंह को एशिया कप के दौरान आराम दिया जा सकता है, ताकि वो आगामी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रह सकें। बता दें, 19 अगस्त को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं।

हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई Asia Cup 2025 स्क्वाड-

यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

डिसक्लेमर- ये टीम हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई है। बीसीसीआई द्वारा 19 सितंबर को टीम अनाउंसमेंट की बात कही जा रही है। इस टीम में बदलाव संभव हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के दौरान चोटिल हो गए सूर्यकुमार यादव, तो फिर ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Tagged:

team india kl rahul harbhajan singh Sanju Samson asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

साल 2023 में एशिया कप भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।

साल 2023 में एशिया कप भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।