विराट कोहली की जिद्द पर वर्ल्ड कप 2023 खेलेगा ये खिलाड़ी, IPL से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कटवा चुका है नाक

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli की जिद्द पर World Cup 2023 खेलेगा ये खिलाड़ी, IPL से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कटवा चुका है नाक

भारत में होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. इस बीच सभी भारतीय फैंस के मन में ये सवाल होगा कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम किन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है विराट कोहली वर्ल्डकप 2023 के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे गेंदबाज की एंट्री करा सकते है, जो उनकी कप्तानी में टीम का हिस्सा था, लेकिन इस गेंदबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था.

World Cup 2023 में अचानक हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री

 Varun Chakraborty,Team India, World Cup 2023

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती हैं. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. इस वजह से उन्हें यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम में जगह दी गई थी. उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह चुना गया.

लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने भारत के लिए कुल 6 मैच खेले और सिर्फ 2 विकेट ही ले सके. इस दौरान विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वरुण वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.

आईपीएल 2023 में वरुण चक्रवर्ती ने किया कमाल

publive-image

दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन इस साल आईपीएल 2023 में शानदार रहा है. साथ ही आर अश्विन के जोड़ीदार के तौर पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी धमाल मचाया. आईपीएल 2023 में वरुण ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 14 मैचों में 20 विकेट लिए. आईपीएल 2023 में एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. उनका इकॉनमी रेट भी 9 रन प्रति ओवर के अंदर था.

वरुण चक्रवर्ती टीएनपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे

इसके अलावा टीएनपीएल के इस सीजन में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और कुल 5 विकेट लिए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वरुण करीब डेढ़ साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन वरुण को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम में जगह देता है या नहीं। अगर इस बार वरुण टीम इंडिया में आते हैं तो इस बार उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा.

ये भी पढ़ें : BCCI ने नहीं दिया मौका, तो पृथ्वी शॉ ने की टीम इंडिया के साथ गद्दारी! भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

team india World Cup 2023