New Update
Yuzvendra Chahal: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का काउनडाउन हो चुका है. टूर्नामेंट के शुरू होने में 1 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
लेकिन, ICC की ओर 25 मई स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारीख तय की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता बड़ा बदलाव करते हुए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह KKR के इस घातक स्पिनर को 15 सदस्यीय दल में शामिल कर सकते हैं.
25 मई को भारत के स्क्वाड में हो सकता है बदलाव!
- रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल को किया जा चुका है. ICC के नियम के मुताबिक कोई भी टीम अपने स्क्वाड में बदलाव करना चाहती है तो उनके लिए 25 मई आखिरी डेडलाइन दी गई है.
- खबरें हैं कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर द्वारा चुनी गई टीम पर सवाल खड़े किए गए थे. जिसकी वजह से टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जिसमें 48 घंटों का समय बचा है. उसके बाद तस्वीर आइने की तरह साफ हो जाएगी. हर सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा.
- यदि इस तरह का बदलाव चयनकर्ता अजीत अगरकर करते हैं तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है.
युजवेंद्र चहल की T20 World Cup 2024 से हो सकती है छुट्टी!
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. उसमें लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम भी शामिल है. हालांकि साल 2022 में उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया था. लेकिन, एक भी मैच नहीं खेल सके और पूरे टूर्नामेंट पर वॉटर बॉय का किरदार अदा करते हुए नजर आए थे.
- इस बार भी उनका एकदश में शामिल होने पर सस्पेंस नजर आ रहा है. स्क्वाड में पहले से ही रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर मौजूद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल घातक स्पिनर को टीम में चुना जा सकता है.
चहल की जगह ले सकता है ये प्लेयर
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में कोई खास कारगर साबित नहीं हुए हैं. उन्होंने 14 मैचों में भले 18 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए हो. लेकिन, उनकी कुटाई काफी हुई और फ्रेंचाइजी के लिए महंगे साबित हुए. खासकर जब से उनका इस मेगा इवेंट में नाम शामिल किया गया है, उसके बाद से तो उनके प्रदर्शन का स्तर हर मैच के साथ ही गिरता हुआ नजर आया है.
- जबकि केकेआर के लेग ब्रेक स्पिनर गेंदबादज वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने काफी प्रभावित किया है.
- पिछले 5 मैचों में उनके बॉलिंग रिकॉर्क को उठाकर देखें तो उन्होंने बल्लेबाजों की हेकड़ी निकालकर रख दी है. उन्होंने 5 मुकाबलों में कुल 12 विकेट झटके हैं.
- वरूण पर्पल कैप की रेस में तीसरे पायदान पर आ गए हैं, उनके नाम 13 मैचों में 20 विकेट है. उन्हें फाइनल में एक मैच और खेलने को मिलेगा. इसमें 5 विकेट या 4 विकेट ले लेते हैं तो हर्षल पटेल की बराबरी कर लेंगे.
- ऐसे में अपनी फिरकी का जादू दिखाने वाले वरूण चक्रवर्ती को चहल की जगह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल किया जा सकता है जो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
- इस समय गौतम गंभीर की छाया में आकर बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:VIDEO: कोहली का उतरा मुंह, तो कार्तिक के आंखों से छलके आंसू, अधूरी ख्वाहिश के साथ फिर RCB की हुई भावुक विदाई