Varun Chakaravarthy: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आज केकेआर की तरफ से काफी खराब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया गया है. नए कप्तान श्रेयस अय्यर समेत किसी भी बल्लेबाज़ ने सोच समझकर बल्लेबाज़ी नहीं की. ऐसे में पूरी टीम केवल 128 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. हालांकि फिर भी टीम के टेलेंडर्स ने बल्लेबाज़ी में थोड़ा दमखम दिखाया और इसी के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने आईपीएल में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
Varun Chakaravarthy ने बल्लेबाज़ी में बनाया रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के आरसीबी के खिलाफ टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया. जिसके चलते गेंदबाज़ों को भी मजबूरन बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakaravarthy) ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
दरअसल, वरुण (Varun Chakaravarthy) ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2022 के छठवें मुकाबले में 16 गेंदों का सामना किया, और 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए. इसी के साथ वरुण 11वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल में सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.
11वें नंबर पर आईपीएल में बल्लेबाज़ी करने आए किसी खिलाड़ी ने आज तक 16 गेंदों का सामना नहीं किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम था. जिन्होंने 2010 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11वें नंबर पर आके 15 गेंदों का सामना किया था. वहीं मोहम्मद सिराज का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. जिन्होंने पिछले आईपीएल में ही चेन्नई के खिलाफ ही आखिर में आके 14 गेंदे खेली थी.
आरसीबी ने 3 विकेट से जीता मुकाबला
आरसीबी और केकेआर के बीच आज यानी 30 मार्च को बहुत ही रोचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के गेंदबाज़ों ने आज शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया. लेकिन आखिरी वक्त पर आरसीबी ने 3 विकेट से बाज़ी मार ली. केकेआर के कम रन बनाने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि आरसीबी आराम से यह मुकाबला जीत लेगी और 2 पॉइंट्स के साथ इस सीज़न में अपनी पहली जीत दर्ज कर लेगी. लेकिन किंग खान के नाइट्स ने इतनी जल्दी हार नहीं मानी.
उन्होंने गेंदबाज़ी में अपनी पूरी जान जोख दी. कोलकाता ने आरसीबी के 20 रन के अंदर-अंदर ही 3 विकेट गिरा दिए थे. जिसमें से 2 विकेट इन फॉर्म फाफ डुप्लीसी और विराट कोहली के थे. आरसीबी के हाथ से मैच निकलता जा रहा था. लेकिन शरफेन रदरफोर्ड और डेविड विली ने पारी को बखूबी संभाला और खेल को अंत तक लेके गए. बहरहाल, आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में एक शानदार छक्का और चौका जड़ आरसीबी को मैच जितवा दिया.