CSK के खिलाफ हार के साथ ही Varun Chakaravarthy पर गिरी गाज, दी गई उन्हें भारी सजा, KKR की बढ़ी मुसीबत

Published - 08 May 2025, 03:21 PM | Updated - 08 May 2025, 03:23 PM

Varun Chakravarthy Gets A Fine 25 Match Fess And One Demerit Point Vs Csk Ipl 2025

Varun Chakaravarthy: आईपीएल 2025 में बीती रात (7 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके ने 2 विकेट से केकेआर को मात दी। हार के साथ ही केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को बीसीसीआई ने तगड़ा झटका दे दिया। गेंदबाज ने सीएसके के लिए ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद उनको सजा के साथ ही डिमैरिट अंक भी मिला है। क्या है पूरी बात? जानिए...

Varun Chakaravarthy को BCCI ने दी सजा

Varun Chakravarthy Gets A Fine 25 Match Fess And One Demerit Point Vs Csk Ipl 2025 1

बीती रात सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हार का स्वाद चखाया। इस मुकाबले में हार के साथ ही गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को बीसीसीआई ने सजा भी सुना दी। बोर्ड ने आईपीएल का नियम उल्लंघन करने पर एक्शन लिया और गेंदबाज पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया।

गेंदबाज को आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ये धारा किसी अन्य खिलाड़ी के प्रति अपमानजनक भाषा, काम या हाव-भाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने से संबंधित होता है। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वरुण चक्रवर्ती ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

डेवाल्ड ब्रेविस के खिलाफ किया था Varun Chakaravarthy ने इशारा

केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सीएसके के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के खिलाफ लाइव मैच में इशारा किया था। दरअसल, मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ​ब्रेविस शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। एक समय पर सीएसके मुकाबले में काफी पीछे थी, लेकिन उन्होंने वैभव के ओवर में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी। इसी ओवर से सीएसके ने वापसी की है। लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही वरुण चक्रवर्ती ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर दिया। डेवाल्ड को आउट करने के बाद गेंदबाज ने उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था, जिसपर एक्शन हुआ और उन्हें 25 फीसदी मैच फीस की सजा दी गई।

KKR को दो विकेट से मिली हार

बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और सीएसके के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 179 रन बनाए थे। जवाब ने सीएसके ने दो विकेट से दो गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली थी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन प्ले-ऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर है। लेकिन अब इस हार के बाद से केकेआर के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। केकेआर 12 मैच में 5 जीत के 11 अंक के साथ 6वें स्थान पर है। अब केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma के टेस्ट रिटायरमेंट पर भावुक हुए KL Rahul, किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Tagged:

kkr csk CSK vs KKR IPL 2025 varun chakravarthy