गुमनामी की जिंदगी काट रहा है उमरान मलिक से भी तेज ये भारतीय गेंदबाज, IPL 2024 में तोड़ सकता है सारे रिकॉर्ड

Published - 12 Dec 2023, 12:46 PM

गुमनामी की जिंदगी काट रहा है Umran Malik से भी तेज ये भारतीय गेंदबाज, IPL 2024 में तोड़ सकता है सारे...

Umran Malik: युवा गेंदबाज उमरान मलिक का नाम तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर है. वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि टीम इंडिया के पास एक और गेंदबाज है, जो उमरान (Umran Malik) से भी तेज गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है.

लेकिन टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलने के कारण अब ये खिलाड़ी गुम हो गया है. इस खिलाड़ी को 7 साल से ज्यादा समय से नहीं देखा गया है, लेकिन इस साल ये आईपीएल 2024 में नजर आ सकता है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है

Umran Malik से भी तेज गेंदबाजी करता है ये खिलाड़ी!

varun aaron

दरअसल, जिस गेंदबाज को उमरान मलिक (Umran Malik)से भी तेज गेंदबाज बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि वरुण एरोन हैं. वरुण ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. वह एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का हिस्सा बने. उनके करियर की शुरुआत भी काफी अच्छी रही, लेकिन अब वह टीम इंडिया से गुमनाम हो गए हैं. वरुण एरोन चोट से काफी परेशान रहे, जिसके कारण वह लगातार टीम का हिस्सा नहीं बन सके.

टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था

Varun Aaron
Varun Aaron

वरुण एरॉन भी उमरान मलिक (Umran Malik)की तरह अपनी स्पीड के लिए जाने जाते थे. 33 साल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए हैं. 9 वनडे मैचों में 11 विकेट लिए हैं. लेकिन इस खिलाड़ी का करियर ग्राफ अचानक नीचे गिरने लगा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2015 में खेला था. इसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया में खेलते नजर नहीं आए. वह आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलते नजर आए थे.

आईपीएल 2022 में सिर्फ दो मैच खेले

वरुण एरोन आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा थे। उन्होंने 2 मैच खेले और 10.40 की इकोनॉमी के साथ केवल 2 विकेट लिए। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला. लेकिन अब इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गुजरात ने पिछले साल मोहित शर्मा को इसी तरह मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया था. आपको बता दें कि मोहित ने पूरे एक साल तक बातोर नेट बॉलिंग टीम के साथ काम किया. लेकिन फिर गुजरात ने उन्हें अगला सीज़न खेलने के लिए बुलाया. ऐसे में इस साल टीम अब वरुण को खिला सकती है. 33 साल के इस गेंदबाज ने आईपीएल में 52 मैच खेले हैं और 8.94 की इकॉनमी से 44 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें :ICC नियमों की उड़ी धज्जियां, टॉस के लिए सिक्के के बजाय इस चीज का हुआ इस्तेमाल, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

IPL 2024 Umran malik Varun Aaron
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर