शुरू होने से पहले खत्म हुआ इस गेंदबाज का करियर, 1 ही ओवर में खाए 6 छक्के, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Published - 22 Feb 2024, 12:00 PM

Vamshi Krrishna hit 6 sixes in 1 over of Damandeep Singh now it is difficult for this bowler to get...

टीम इंडिया (Team India) के खेलना हर किसी भारतीय प्लेयर का सपना होता है. जिसके लिए वह घरेलू क्रिकेट में जी तोड़ मेहनत करते हैं और घंटों मैदान पर पसीना बहाते हैं. एक प्लेयर के जीवन में कुछ ऐसे भी पल आते हैं कि वह अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से फैंस की नजरों में हीरो बन जाते हैं. जबकि कुछ ऐसी भी घटनाए घट जाती है जिसकी वजह से करियर शुरु होने से पहले खत्म होने की अग्रसर हो जाता है.

ऐसा ही कुछ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (CK Nayudu Trophy) में देखने को मिला. एक युवा खिलाड़ी अपने 1 ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के खा लिए. इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद इस खिलाड़ी को शायद ही टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल पाने का मौका मिले! आइए जानते हैं उस अनलकी प्लेयर के बारे में...

इस गेंदबाज ने अपने 1 ओवर में खाए 6 छक्के

Damandeep Singh ने अपने 1 ओवर खाए 6 छक्के

सीके नायडू ट्रॉफी (CK Nayudu Trophy) में आंध्रा और रेलवे के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की याद जाता हो गई. जब युवराज सिंह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे. उसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को कुछ समय क्रिकेट से ब्रैक लेना पड़ गया था क्योंकि शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी किरकिरी हुई थी.

वहीं, अब उनकी राह पर एक भारतीय युवा खिलाड़ी निकल पड़ा है. बता दें कि सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्रा के बल्लेबाज वामी कृष्णा (Vamshhi Krrishna) ने रेलवे के स्पिनर गेंदबाज दमनदीप (Damandeep Singh) के एक ओवर 6 छक्के जड़ दिए. जिसका वीडियो सोश मीडिया पर बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है. जिसमें लिखा, "एक ओवर में 6 छक्के! आंध्र के वामशी कृष्णा ने रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के एक ओवर में 6 छक्के लगाए. कडप्पा में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में 64 गेंदों में 110 रन की तूफानी पारी।"

Team India के लिए नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी

Maybe Damandeep Singh will not be able to play for Team India

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो खिलाड़ी को पल में हीरो तो दूसरे पल में जीरो बना देता है. 6 छक्के खाने से पहले शायद ही कोई स्पिनर गेंदबाज दमनदीप सिंह (Damandeep Singh) का नाम जानता हो. लेकिन, इन दिनों वह सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. उनके एक ओवर में 6 खाने का रिकॉर्ड अपने नाम करा लिया. जिसे बल्लेबाज की उपलब्धि माना जाएगा.

लेकिन, दमनदीप सिंह के करियर में इस रिकॉर्ड को हमेशा एक कलंक के रूप में देखा जाएगा जो उनके लिए किसी एक बुरे सपने से कम नहीं होगा. ऐसी घटनाओं के बाद कई गेंजबाज अपने करियर से हाथ धो बैठे हैं. ऐसे में दमनदीप सिंह (Damandeep Singh) का करियर परवान चढ़ने से पहले धाराशायी होता दिख रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें भविष्य में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल पाने का मौका मिलता है या नहीं!

यहां देखे VIDEO

यह भी पढ़े: SL vs AFG: नो बॉल पर बेईमानी कर अफगानिस्तान ने जीता आखिरी टी20, तो अंपायर से भिड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी, फैंस का भी फूटा गुस्सा

Tagged:

team india
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर