T20 में 2 बार 250 रन बनाने का इस टीम ने दर्ज किया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
Published - 16 May 2022, 05:37 PM

Table of Contents
Valletta Cup 2022: 10 मई से 15 मई तक वालेटा कप 2022 (Valletta Cup 2022) का आयोजन माल्टा के मार्सा शहर में खेला गया है। इस लीग में रोमानिया ने मेजबान टीम को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। इस लीग में 250 रन बन चेक रेपब्लिक ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इसके अलावा टीमों ने कुछ और नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो वालेटा कप में टीमों द्वारा बने गए है।
Valletta Cup 2022: चेक रिपब्लिक ने बनाया एक नया रिकॉर्ड
वालेटा कप 2022 (Valletta Cup 2022) की टीम चेक रिपब्लिक ने सीरीज में एक बेहद चौंकाने वाला रिकॉर्ड बनाया। चेक रिपब्लिक ने वीरवार यानि 12 मई को बुल्गारिया के खिलाफ हुए मुकाबले में दो विकेट के नुकसान पर 258 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है। इसी के साथ चेक रिपब्लिक टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो बार 250 का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी।
चेक रिपब्लिक ने पूरे टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेले, जिसमे से उसने तीन जीते और दो हारे। लेकिन टीम अपने नेट रन रेट की वजह से मात खा गई और फाइनल तक नहीं पहुँच पाई। लीग चरण में चेक रिपब्लिक ने जिब्राल्टर को 40 रन से, बुल्गारिया को 88 रन से और हंगरी को 7 विकेट से हराया।
Valletta Cup 2022 में तीन गेंदबाजों ने किया ये कारनामा
2022 वालेटा कप में तीन गेंदबाजों ने एक पारी में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। माल्टा के खिलाफ रोमेनिया के तरनजीत सिंह ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा इजाज हुसैन चेक रिपब्लिक के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं चेक रिपब्लिक के स्मित पटेल ने हंगरी के खिलाफ 34 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा तरनजीत सिंह ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 110 और बुल्गारिया के सैम हुसैन ने माल्टा के खिलाफ 108 रन बनाए।
जिब्राल्टर ने बिना विकेट गँवाए बनाए 213 रन
वालेटा कप 2022 मे 6 बार टीमों द्वारा 200 से ज्यादा के रन बनाए गए हैं। माल्टा ने हंगरी के खिलाफ 206/7 और बुल्गारिया के खिलाफ 205/4 का स्कोर बनाया। माल्टा के खिलाफ बुल्गारिया ने 204/4 का स्कोर बनाया, जबकि जिब्राल्टर ने बुल्गारिया के खिलाफ 213/0 का स्कोर बनाया। जिब्राल्टर ने बिना विकेट गँवाए 213 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में यह इकलौता स्कोर है जब किसी टीम ने 20 ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाया है।