6,6,6,6,6,4,4,.... ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ आफत बनकर टूटे वैभव सूर्यवंशी, 68 गेंद पर मचाया तहलका, चौके-छक्कों की आई बाढ़

Published - 24 Sep 2025, 04:47 PM | Updated - 24 Sep 2025, 11:36 PM

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींच लिया है। महज 14 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने गजब का आत्मविश्वास और दमखम दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे दूसरे यूथ वनडे में वैभव ने गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि मैदान में चौके-छक्कों की बरसात हो गई। उनकी इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज कर दिया।

14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी

भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक न सुनी। कप्तान आयुष म्हात्रे के बिना खाता खोले आउट हो जाने के बाद दबाव जरूर था, लेकिन वैभव ने मोर्चा संभालते हुए विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर दी। उन्होंने 68 गेंदों में 70 रन ठोकते हुए 102.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 लंबे छक्के निकले। खास बात यह रही कि अपनी इस पारी के साथ वैभव ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड भी बना डाला। 10 मैचों में 41 छक्के जड़कर उन्होंने पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 मुकाबलों में 38 छक्के लगाए थे।

Vaibhav Suryavanshi के आंकड़े हैं लाजवाब

अब तक वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने युथ वनडे में 540 रन बना लिए हैं। खास बात यह है कि उनके कुल रनों में से लगभग एक-चौथाई यानी 26% रन बाउंड्री के जरिए आए हैं। इस लिस्ट में वैभव और उन्मुक्त चंद के अलावा यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। जायसवाल ने 2018 से 2020 के बीच अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए 27 मैचों में 30 छक्के जड़े थे।

कम उम्र में रचे कई कीर्तिमान

सिर्फ 14 साल की उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वह कॉम्पिटिटिव क्रिकेट के 170 सालों के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने यह उपलब्धि महज 13 साल और 188 दिन की उम्र में हासिल की थी। इसके अलावा, एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है।

विहान मल्होत्रा संग 117 रन की साझेदारी

भारत की पारी की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और विहान मल्होत्रा ने टीम को उबारते हुए शानदार पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े और विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया। विहान मल्होत्रा ने भी 70 रन की बेहतरीन पारी खेली।

यह साझेदारी ही भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की नींव साबित हुई। वैभव की पारी का अंत विल बायरम की गेंद पर ली यंग के हाथों कैच आउट होकर हुआ, लेकिन तब तक वह अपना काम बखूबी कर चुके थे और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।

भारतीय बल्लेबाजों ने संभाली पारी, 300 का स्कोर खड़ा

दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी का जलवा साफ नजर आया। वैभव सूर्यवंशी (70) और विहान मल्होत्रा (70) के अलावा अभिज्ञान कुंडु ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर भारत ने निर्धारित 49.4 ओवर में 300 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ओर से विल बायरम सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

सीरीज में भारत की मजबूत स्थिति

भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीमों के बीच तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और अब दूसरे मुकाबले में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे इस मैच में भारत के 300 रनों के जवाब में मेजबान टीम को जीत के लिए 301 रन बनाने होंगे।

वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी न केवल भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गई बल्कि क्रिकेट जगत में यह संदेश भी दे गई कि यह 14 वर्षीय खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया का बड़ा सितारा बन सकता है। उनके शॉट्स में आत्मविश्वास, पावर और क्लास का जो मिला-जुला अंदाज देखने को मिला, वह इस उम्र में किसी भी बल्लेबाज के लिए असाधारण है।

ये भी पढ़े : केएल राहुल, जुरेल, पड्डीकल सभी हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खुली टीम इंडिया के शूरमाओं की पोल

Tagged:

Vaibhav Suryavanshi IND U19 vs AUS U19 Vaibhav Suryavanshi Stats Vaibhav Suryavanshi Career
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।