टीम इंडिया में एंट्री के लिए अड़े Vaibhav Suryavanshi, इतने दिनों में जताई डेब्यू करने की जताई इच्छा

Published - 24 May 2025, 03:01 PM | Updated - 24 May 2025, 03:17 PM

Vaibhav Suryavanshi , team india  , Rajasthan Royals , ipl 2025

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले जसाई बल्लेबाज हैं। वह बिहार के समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी हैं। उन्होंने लीग में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने जितने भी मैच खेले, उनमें शानदार प्रदर्शन किया। इतने शानदार खेल के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है। अब यह खिलाड़ी खुद भारतीय टीम में एंट्री के लिए अड़ा हुआ है। यह बात खुद उनके कोच ने कही है।

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड दौरे पर मिली जगह

Vaibhav Suryavanshi के कोच ने डेब्यू को लेकर किया खुलासा

Will IPL Rules Again Hurt Rajasthan Royals Vaibhav Suryavanshi Will Be Out Of The Season 1

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के कोच अशोक कुमार ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने शाहगिर्द के टीम इंडिया में इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वैभव की तकनीक पर कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा,

'उनकी तकनीक पर कोई सवाल नहीं था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मानसिक रूप से विकास किया है, वह देखने लायक है। आईपीएल के दौरान उनसे हुई बातचीत से पता चला कि वह मानसिक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत हो गए हैं। उनका दृढ़ संकल्प और बढ़ गया है क्योंकि अब वह लगातार कहते हैं, 'सर, मैं भारत के लिए खेलूंगा।' इसलिए, हमें बहुत गर्व है कि ऐसा बच्चा बिहार से आया है।'

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ने राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का कर लिया फैसला

"वैभव महज 2 साल में डेब्यू करेंगे" अशोक

कोच अशोक कुमार ने आगे इसी सिलसिले में बात करते हुए कहा,

"बचपन से ही टीम को अकेले दम पर जिताने का उनका (Vaibhav Suryavanshi) जुनून तब भी देखने को मिला जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा। राहुल द्रविड़ सर और विक्रम राठौर सर ने उनकी बल्लेबाजी को और निखारा है। मुझे लगता है कि अगर वैभव अपनी फिटनेस और फील्डिंग में सुधार करते हैं तो अगले 2 साल में वह सीनियर टी20 भारतीय टीम में होंगे। मुझे वाकई लगता है कि बीसीसीआई उन्हें मौका देगा क्योंकि दो-चार खिलाड़ियों को छोड़कर टी20 टीम में बाकी सभी खिलाड़ी 25 साल या उससे कम उम्र के हैं।"

बिहार के वैभव सूर्यवंशी का यह आईपीएल सीजन

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद जब उन्होंने डेब्यू किया तो दिखा दिया कि वे किस तरह के बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में बनाया गया रिकॉर्ड शतक भी शामिल है।

वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं, वे टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

ये भी पढिए: आयुष म्हात्रे बने कप्तान, वैभव सूर्यवंशी समेत इन 16 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर मिला मौका

Tagged:

indian cricket team team india rajasthan royals INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi India A Tour Of England
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर