पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में वैभव सूर्यवंशी ने कटाई नाक, सस्ते में लौटे पवेलियन, पिछले मैच में बनाए थे आतिशी थे 171 रन

Published - 14 Dec 2025, 04:16 PM | Updated - 14 Dec 2025, 04:17 PM

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 के बीच आईसीसी अकादमी ग्राउंड, दुबई में एशिया कप अंडर-19 का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पाकिस्तान अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और भारत की पारी को 46.1 ओवर में 240 रन पर समेट दिया।

इस मैच में भारत के 14 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से आक्रामक पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह बल्ले से कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। अपने पिछले मैच में 171 रन की आतिशी पारी खेलने वाले वैभव, पाकिस्तान के सामने आते ही फ्लॉप रहे और सस्ते में पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान के खिलाफ Vaibhav Suryavanshi ने कटाई नाक

Vaibhav Suryavanshi

युवा सुपर स्टार वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के हालिया फॉर्म के देखते हुए भारी संख्या में फैंस मैदान पर मुकाबला देखने पहुंचे थे, लेकिन वैभव ने पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके।

पारी की शुरुआत करने उतरे वैभव सिर्फ 6 गेंदों तक ही क्रीज पर टिक सके और इस दौरान उनके बल्ले से पांच रन निकले। वैभव ने मैच में एक चौका भी मारा था, लेकिन मोहम्मद सैयाम की गेंद पर वह कॉट एंड बॉल हो गए। जब वैभव आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 3.2 ओवर में केवल 29 रन था।

पिछले मैच में ठोके थे 171 रन

पाकिस्तान अंडर-19 से पहले भारतीय टीम का सामना यूएई अंडर-19 से हुआ था, जहां पर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बरसा था। उस मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 95 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 171 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

वैभव की इस इनिंग में 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 180 का था। बता दें कि वैभव के तूफानी शतक की बदौलत भारत अंडर-19 ने स्कोर बोर्ड पर 433 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 240 रन।

यूएई अंडर-19 के खिलाफ धमाकेदार मुकाबला जीतने के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद धमाकेदार रहेगा, लेकिन इस बार भारत की बल्लेबाजी कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकी। पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही।

इंडिया अंडर-19 की ओर से आरोन जॉर्ज ने 88 गेंदों पर 85 रन की शानदार अर्धशतकी पारी खेली थी तो कनिष्क चौहान ने 46 गेंदों पर 46 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से 25 गेंदों पर तूफानी 38 रन की पारी निकली थी, जिसकी बदौलत टीम 46.1 ओवर में 240 रन की बना सकी। हालांकि, उप कप्तान विहान मल्होत्रा, खिलन पटेल, अभिज्ञान कुंडु बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ सके।

साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान घोषित, गंभीर के लाडले को जिम्मेदारी

Tagged:

india vs pakistan Vaibhav Suryavanshi Asia Cup U-19
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

171 रन।
GET IT ON Google Play