6,6,6,6,4,4 ... इंग्लैंड की सरजमीं पर वैभव सूर्यवंशी ने उड़ाए गेंदबाजों के होश, तूफानी बल्लेबाजी कर इतनी गेंदों पर ठोक डाले 86 रन

Published - 03 Jul 2025, 11:20 AM | Updated - 03 Jul 2025, 11:51 AM

Vaibhav Suryavanshi

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने बल्ले से खूब धमाल मचाया था, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया।

वहीं, अब इंग्लैंड की पिचों पर धुआंधार पारी खेल उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी विस्फोटक पारी से न सिर्फ गेंदबाजों के होश उड़ा दिए, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया। उन्होंने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए और टीम की जीत की नींव रखी।

Vaibhav Suryavanshi बने इंग्लिश गेंदबाजों के लिए काल

भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें पांच मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। 2 जुलाई को नॉर्थएम्पटन में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अभिज्ञान कुंडु ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को न्योता दिया, जिसके बाद वह 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 268 रन ही बना पाई।

कप्तान थॉमस रियू और बीजे डॉवकिंस के अर्धशतक की बदौलत टीम ने यह स्कोर हासिल किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 76 रन और 62 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की आक्रमक पारी की मदद से निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Vaibhav Suryavanshi ने रखी भारत की जीत की नींव

पारी की शुरुआत से ही वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। तीसरे ओवर से ही उन्होंने आक्रामक रुख अपना लिया और इंग्लिश गेंदबाजों की गेंदों को बाउंड्री की राह दिखाना शुरू कर दिया। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर बना रहा, जिसके चलते उन्होंने 31 गेंदों में 86 रन बनाए।

अपनी इस विस्फोटक पारी में वह छह चौके और नौ छक्के जमाने में कामयाब हुए। टाइमिंग और तकनीक के सही तालमेल से युवा खिलाड़ी ने रन बटोरे। छक्के-चौकों के अलावा सिंगल-डबल लेकर भी स्ट्राइक रोटेट करते रहे, जिससे भारत का रन रेट धीमा नहीं पड़ा। वैभव सूर्यवंशी की इस पारी से विपक्षी टीम की रणनीति पूरी तरह फेल हो गई और भारत ने 34.3 ओवर में 247 रन बनाकर चार विकेट से जीत हासिल की।

Vaibhav Suryavanshi की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

गौरतलब यह है कि बीते कुछ समय में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से वह दर्शकों और चयनकर्ताओं के दिलों में जगह बना पाए हैं। आईपीएल 2025 के बाद वह इंग्लैंड की सरजमीं पर धमाल मचाते नजर आए हैं। इस मैच से पहले उन्होंने 48 रन और 48 रनों की प्रभावशाली पारी खेली थी।

वहीं, अगर उनके आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्रदर्शन की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैच में उन्होंने 206 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। वैभव सूर्यवंशी का ये प्रदर्शन उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। यदि वह इसी लय के साथ खेलना जारी रखते हैं तो उनकी राष्ट्रीय टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

Tagged:

team india rajasthan royals IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi England vs India England A vs India A
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर