6,6,6,4,4,4,4,4.... अंडर-19 एशिया कप में फिर चमके वैभव सूर्यवंशी, 192 के स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी अर्धशतक
Published - 16 Dec 2025, 08:43 PM | Updated - 16 Dec 2025, 08:45 PM
Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम इंडिया इस समय दुबई में अंडर-19 एशिया कप कप खेल रही है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी भी हिस्सा ले रहे हैं। वैभव का बल्ला इस टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों पर जमकर बरस रहा है। अब इस 14 वर्षींय धाकड़ बल्लेबाज एक बार फिर बल्ले से धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया है।
वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने 192 के आक्रामक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम को धराशाही कर दिया, जबकि उनके गेंदबाज भी इस 14 साल के खिलाड़ी के सामने अपने घुटने टेक चुके थे। चलिए आपको बताते हैं वैभव की यह शानदार पारी कब और किस टीम के खिलाफ देखने को मिली।
Vaibhav Suryavanshi ने मचाई तबाही
भारत अंडर-19 बनाम मलेशिया अंडर-19 के बीच एशिया कप अंडर-19 का 10वां मैच खेला गया था। इस मैच में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था, लेकिन उनको कहां मालूम था कि उनको वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के आतिशी पारी का सामना करना पड़ेगा। इस मैच में 14 वर्षींय वैभव सूर्यवंशी ने 26 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने पांच चौके और 3 छक्के मारे थे। इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 192.30 का था।
वैभव ने मुश्किल समय में भारत को संभाला
वैभव ने मलेशिया के खिलाफ मुश्किल समय में भारतीय पारी को संभाला। दरअसल, दूसरे ओवर में कप्तान आयुष म्हात्रे (14) जल्दी आउट हो गए थे, जबकि उप कप्तान विहान मल्होत्रा भी 7 रन से आगे नहीं बढ़ पाए थे।

टीम इंडिया के कप्तान और उप कप्तान 47 के स्कोर पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने मोर्चा संभाला और मलेशिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने मुश्किल समय पर न सिर्फ तेजी से रन बनाए, बल्कि वेदांत त्रिवेदी पर कोई अतिरिक्त दबाव भी नहीं आने दिया।
अभिज्ञान कुंडू ने ठोका था दोहरा शतक
मलेशिया की कमजोर गेंदबाजी के सामने भारत ने अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के विकेट सिर्फ 87 के स्कोर पर विकेट गंवा दिए थे। यहां से भारत मुश्किल स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन फिर अभिज्ञान कुंडू के धमाकेदार दोहरे शतक ने भारत की जीत को पक्का कर दिया। इस मैच में अभिज्ञान ने सिर्फ 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन की पारी खेली थी।
इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के निकले थे। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 167.20 का था। भारत ने अभिज्ञान के धमाकेदार दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 408 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मलेशिया 93 रन पर ढेर हो गया। भारत ने यह मैच 315 रन से जीता था।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर