13 साल के वैभव सूर्यवंशी का पहला इंटरव्यू, IPL 2025 में 1.10 करोड़ में बिकने पर कह डाली बड़ी बात

Published - 30 Nov 2024, 10:36 AM

vaibhav

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल (IPL) के इतिहास में ऑक्शन में सोल्ड होने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सबसे युवा खिलाड़ी रहे। मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया और अपनी टीम में शामिल किया। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इसी साल अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं।

इन दिनों वह भारतीय अंडर-19 टीम के साथ एशिया कप में खेलने के लिए दुबई में हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले से पहले वैभव ने इंटरव्यू के दौरान कई बड़े राज खोले।

यह भी पढ़ेंः IPL 2025: एमएस धोनी के आंखों के तारे ने कह दिया CSK को अलविदा, इस वजह से अगले सीजन में नहीं बनेगा हिस्सा

Vaibhav Suryavanshi ने कही बड़ी बात

vaibhav suryavanshi

सोनी स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने राजस्थान रॉयल्य (RR) द्वारा आईपीएल में खरीदे जाने के बाद बयान देते हुए कहा-

"मैं फिलहाल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. मैं अपने आस-पास क्या हो रहा है, खासकर सोशल मीडिया पर, इससे परेशान नहीं हूं। एशिया कप खेल रहा हूं और उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।''

इसके बाद जब वैभव से उनके आइडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ब्रायन लारा का नाम लिया।

राजस्थान रॉयल्स ने Vaibhav Suryavanshi पर लगाई बोली

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम पहले ही चर्चा में था। नीलामी में उनके सोल्ड रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी। आखिर में राजस्थान की टीम ने वैभव को 1.10 करोड़ की कीमत पर खरीदा। जबकि उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपये था। इस खिलाड़ी के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी बोली लगाई थी।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ जड़ा था शतक

बिहार के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इंडिया अंडर-19 के लिए खेले गए यूथ टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे। उस मैच में वैभव ने 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। वैभव का फर्स्ट क्लास करियर ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्होंने पांच मैचों के बाद 10 की औसत से उन्होंने 100 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता है भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, रोहित-विराट के लिए दिल तोड़ने वाली खबर

Tagged:

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi