वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक खतरे में डाला इन 2 भारतीयों का करियर, अब चाहकर भी टीम इंडिया में वापसी करना होगा मुश्किल
Published - 29 Apr 2025, 11:51 AM

Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 265 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। महज 14 साल की उम्र में शतक लगाकर खिलाड़ी (Vaibhav Suryavanshi) ने भारतीय टीम के दो युवा सलामी बल्लेबाजों के करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाया है। उन्होंने 265 के स्ट्राइक रेट से 101 रनों की पारी खेली है। इस दौरान बल्लेबाज ने 7 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। वैभव की पारी की दिग्गजों ने भी खूब सराहना की है। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/uE970V31yS8TjbU9RBnb.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Vaibhav Suryavanshi) भारत के लिए टी-20 टीम का लगातार हिस्सा हैं। लेकिन वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी लय देखने के बाद कहा जा सकता है कि अभिषेक शर्मा की अनियमित पारियों के चलते उन्हे भविष्य में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 17 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 535 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी लगाई है। बल्लेबाज को धुआंधार बैटिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी अनियमित पारियां टीम को मुश्किल में डाल सकती है। खिलाड़ी ने अपनी पिछली 10 पारियों में दो सेंचुरी लगाई हैं, लेकिन 5 बार वो सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए हैं।
पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 12 मैच खेल चुके पृथ्वी शॉ को पिछले काफी समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। उनके प्रदर्शन न करने और अनुशासनहीनता की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया था। अब खिलाड़ी क्रिकेट से काफी दूर है। वहीं, आईपीएल 2025 में भी वो अनसोल्ड रहे हैं, ऐसे में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहा जा सकता है कि पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक की बिहार तक गई गूंज, CM नीतीश कुमार ने किया सम्मानित, इतने लाख की देंगे इनामी राशि