वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, शशांक सिंह-आकिब नबी को मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 20 Dec 2025, 11:47 AM | Updated - 20 Dec 2025, 01:09 PM
Table of Contents
Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया है। श्रृंखला जीत के साथ ही सूर्या एंड कंपनी ने अपने शत प्रतिशत रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। वहीं, अब इस सीरीज के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जता सकते हैं।
वहीं, इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी को पदापर्ण का मौका मिल सकता है तो आईपीएल में पहली बार चुने गए आकिब नबी को भी बतौर तेज गेंदबाज खिलाया जा सकता है। इसके अलावा शशांक सिंह भी अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) कैसी रह सकती है।
Team India: वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू!
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के 14 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को पदार्पण का मौका मिल सकता है। वैभव इस समय काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं, जहां अब तक वह चार मैचों में 58.75 की औसत और 176.69 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बना चुके हैं।
इस दौरान वैभव के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। वहीं, इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव ने 6 पारियों में 168.37 के शानदार स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। वैभव के इस धमाकेदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ता उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वरिष्ठ टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं।
शशांक सिंह-आकिब नबी को मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शशांक सिंह को भी मौका मिल सकता है। शशांक का हालिया प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है और आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने के लिए बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था, यही कारण है कि चयनकर्ता उन्हें सीनियर टीम में मौका दे सकते हैं।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकिब नबी को भी अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर फास्ट बॉलर मौका मिल सकता है। नबी ने 7 मैचों में 13.26 की औसत के साथ 15 विकेट झटके हैं, जबकि उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.41 का है। यही कारण है कि चयनकर्ता उन्हें भविष्य में टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 द्विपक्षीय सीरीज अगले साल सितंबर 2026 में आयोजित की जाएगी। यह श्रृंखला अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जाएगी।
हालांकि, श्रृंखला की मेजबानी भले ही अफगानिस्तान के पास हो, लेकिन इसका आयोजन दुबई में किया जा सकता है, क्योंकि अफगानिस्तान के वर्तमान हालात ठीक नहीं है, और यही कारण है कि वहां पर इंटरनेशनल मैच आयोजित नहीं होते हैं।
इसके चलते यह सीरीज अगले साल दुबई में खेली जा सकती है। अभी तक इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगले साल इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
Team India का संभावित स्क्वाड।
वैभव सूर्यवंशी, शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, आकिब नबी, वाशिंगटन सुंदर।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, 15 सदस्यीय दल में 10 खूंखार ऑलराउंडर्स को मौका
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर