किसान के बेटे ने 12 साल की उम्र में किया डेब्यू, बिहार के सचिन तेंदुलकर के नाम से है मशहूर, गेंदबाज भी खाते हैं खौफ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
vaibhav suryavanshi made his debut for bihar in ranji trophy 2024 at the age of 12

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024)का आगाज़ 5 जनवरी से शुरु हो चुका है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है. खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 53 वेन्यू पर हो रहा है. 5 जनवरी को बिहार बनाम मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच में बिहार की ओर से एक 12 साल के खिलाड़ी ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू कर इतिहास रच दिया. क्रिकेट के गलियारों मे अब ये खिलाड़ी अचानक से चर्चा में आ चुका है और चारों तरफ इस खिलाड़ी की बातें हो रही हैं, कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.

Ranji Trophy 2024 में 12 साल के सचिन का डेब्यू

Vaibhav Suryavanshi

5 जनवरी से पटना के मोईनउल हक स्टेडियम में बिहार बनाम मुंबई के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल और 284 दिन दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. इतनी कम उम्र में रणजी डेब्यू करना काबिले तारिफ है. वैभव रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलकर काफी ज्यादा खुश भी हैं. उन्होंने अपने डेब्यू को कई मायनों में खास बताया है. दिलचस्प बात तो यह है कि वो बिहार के सचिन तेंदुलकर के नाम से मशहूर हैं. इसकी खास वजह उनका बैटिंग स्टाइल है.

कम उम्र में कर चुके हैं अच्छा प्रदर्शन

publive-image

बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जूनियर लेवल क्रिकेट प्रतियोगित में कमाल का प्रदर्शन किया किया है. वैभव अपने रणजी डेब्यू से पहले भारत बी अंडर 19 के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश अंडर19 और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ अर्धशतक जमाया है. बिहार के लिए कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में उन्होंने झारखण्ड के खिलाफ 128 गेंद में 151 रनों की पारी खेली है और चयनकर्ताओं का खासा प्रभावित भी किया है. बिहार के चयनकर्ताओं ने वैभव के टैलेंट को केवल 12 साल में ही पहचान लिया और उन्हें रणजी में पर्दापण करने का मौका दिया.

इन 4 खिलाड़ियों ने किया कम उम्र में डेब्यू

publive-image

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से पहले 3 खिलाड़ी प्रथम श्रेणी में अपना पर्दापण बेहद कम उम्र में कर चुके हैं. इस लिस्ट मे पहला नाम कीर्तिमान अलीमुद्दीन का आता है, जिन्होंने 12 साल और 73 दिन की उम्र में डेब्यू किया. इस फेहरिस्त में अगला नाम बिहार के एस के बोस का आता है, जिन्होंने 12 साल 76 दिन की उम्र में डेब्यू किया. इसके अलावा लिस्ट में चौथा नाम पाकिस्तानी गेंदबाज़ आकिब जावेद का आता है, जिन्होंने 12 साल 76 दिन की उम्र में डेब्यू किया था, जबकि चौथे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी का नाम दर्ज हुआ, जिन्होंने 12 साल 284 दिन की उम्र में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

sachin tendulkar Ranji trophy 2024