शतक ठोकने के बावजूद Vaibhav Suryavanshi का होगा पृथ्वी शॉ जैसा हाल! टीम इंडिया के खेलना तो दूर, डेब्यू भी मुश्किल
Published - 03 May 2025, 01:11 PM | Updated - 03 May 2025, 01:15 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने पहले ही सीजन में शतक लगा दिया है। सिर्फ 14 साल की उम्र में सेंचुरी जड़ने वाले वैभव का नाम मौजूदा समय में काफी सुर्खियों में है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि खिलाड़ी को जल्द ही टीम इंडिया में भी एंट्री मिल सकती है। लेकिन खिलाड़ी की इस लापरवाही की वजह से उनका हाल भी युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तरह हो सकता है। इसकी वजह से न सिर्फ टीम इंडिया में खेलने का मौका खिलाड़ी के हाथ से छिन सकता है, बल्कि वो लंबे समय तक क्रिकेट से भी दूर हो सकते हैं।
Vaibhav Suryavanshi को दूर करनी होगी अपनी ये गलती

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 14 साल की उम्र में शतक लगाकर दिग्गजों को भी अपना फैन बना दिया है। पहले ही सीजन में खिलाड़ी की लय और आत्मविश्वास को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। लेकिन खिलाड़ी के लिए एक चिंता की वजह भी है और वो है खिलाड़ी की फिटनेस।
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी की फिटनेस पर अभी से ही एक्सपर्ट्स ने बात करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी लय और परफॉर्मेंस में अभी कोई कमीं नहीं है। लेकिन अगर वो आने वाले समय में अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं, तो उनकी फिटनेस पर सवाल खड़ा हो सकता है।
Vaibhav Suryavanshi का वजन बन सकता है चिंता का विषय!
वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय फिट और लय में है। लेकिन खिलाड़ी को एक्सपर्ट्स अभी से ही फिटनेस पर पूरा ध्यान देने की बात कह रहे हैं। युवा सलामी बल्लेबाज रहे पृथ्वी शॉ ने भी अपनी फिटनेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन मौजूदा समय में पृथ्वी का बढ़ा हुआ वजन उनके लिए चिंता बढ़ा लिया है। अब वैभव सूर्यवंशी की भी फिटनेस को लेकर पृथ्वी शॉ का ही उदाहरण दिया जा रहा था।
राजस्थान रॉयल्स ने Vaibhav Suryavanshi को 1.1 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ में खरीदा था। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला। जहां पर खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया था। इसके बाद अपने तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजों की खूब धुनाई की और शतक लगा दिया। तमाम रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही वैभव ने टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
Tagged:
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 team india Prithvi Shaw rajasthan royals